scorecardresearch
 

कोरोना का मतलब पीएम मोदी ने समझाया- को-रो-ना, कोई रोड पर ना निकले

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं. ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है.

Advertisement
X
Prime Minister Modi Address Nation On Coronavirus
Prime Minister Modi Address Nation On Coronavirus

  • कोरोना पर पीएम ने देश को किया संबोधित
  • आज रात 12 बजे से 21 दिनों तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज रात 12 बजे से 21 दिनों तक पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन कर्फ्यू जैसी ही होगा.

इस दौरान उन्होंने कोरोना का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि को-रो-ना का मतलब 'कोई रोड पर न निकले' है. पीएम मोदी ने कहा कि ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है, जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है.

तीन हफ्ते के लॉकडाउन पर बोले पीएम, 21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पिछड़ जाएगा देश

पीएम ने कहा कि भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं. ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है.

21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण

पीएम मोदी ने देशवासियों को सलाह देते हुए कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण की सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है. घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें.

Advertisement

पीएम मोदी बोले- हिंदुस्तान को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन

एक लाख लोग 67 दिन में संक्रमित हुए

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार की क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा कि कोरोना वायरस से पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. ये और भी भयावह है कि 2 लाख संक्रमित लोगों से 3 लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे.

Advertisement
Advertisement