scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना मरीजों की तादाद 550 के पार, 3 हफ्ते के लिए देशबंदी

aajtak.in | 25 मार्च 2020, 7:26 AM IST

कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 557 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है. महाराष्ट्र में अब तक 107 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.

6:26 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस का हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- Surendra Verma
लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर के जरिए लॉकडाउन से जुड़े हर अपडेट्स लिए जा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर है 011-23469526.
2:36 AM (4 वर्ष पहले)

बिना परीक्षा के ही छात्र अगले क्लास के लिए प्रमोट

Posted by :- Surendra Verma
गुजरात में राज्य सूचना और प्रसारण विभाग के सचिव अश्वनी कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल-कॉलेजों के बंद होने की वजह से 1 से लेकर 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगले क्लास के प्रमोट कर दिया जाएगा.
2:14 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में 402 मामले दर्ज

Posted by :- Surendra Verma
कोरोना की वजह से केरल में 24 मार्च से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पहले दिन केरल पुलिस ने सोमवार को 402 केस दर्ज किया है. इन पर नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है.
2:08 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में कोरोना राहत कोष का गठन

Posted by :- Surendra Verma
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब मुख्यमंत्री कोरोेना राहत कोष का गठन किया है. इस राहत कोष का गठन समस्या से निजात पाने के लिए किया गया है,
Advertisement
2:03 AM (4 वर्ष पहले)

शिवराज का विधायकों को पत्र

Posted by :- Surendra Verma
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को पत्र लिखकर सूचित किया कि मध्य प्रदेश विधानसभा में 27 मार्च को कोई लेखानुदान पेश नहीं होगा. हम अध्यादेश लाकर धन की व्यवस्था करेंगे. अभी लड़ाई सिर्फ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की है. आप अपने घरों में रहकर कार्यकर्ताओं से बात करते रहिए. लोगों को जानकारी देते रहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए मैं एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं. आप भी दीजिए. हम मिलकर इस महामारी को परास्त करेंगे.
11:59 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे क्या बोले

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी को सुनने के बाद मैं भी डर गया.क्योंकि लॉकडाउन के बाद कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. ऐसे में कोई भी परेशान होगा. हमने ज्यादातर चीजों को लागू किया है, लेकिन जरूरी सेवा मिलती रहेंगी. मुझे रिपोर्ट मिली है कि लोग सामान खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लगा रहे हैं.
11:21 PM (4 वर्ष पहले)

तेलंगाना के सीएम की लोगों को चेतावनी

Posted by :- Devang Gautam
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर रॉव ने लॉकडाउन को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर लोग पुलिस की बात नहीं सुनेंगे तो मैं सेना की तैनाती और गोली चलाने के लिए कहूंगा. मैं सभी से पुलिस का सहयोग करने के लिए कह रहा हूं
10:31 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 18

Posted by :- Devang Gautam
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 18 हो गई है. यहां पर कोरोना वायरस के तीन और नए मामले सामने आए हैं. न्यूजीलैंड से लौटे 65 साल के एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा लंदन से लौटे 25 साल के युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  वहीं देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 557 हो गई है.
9:28 PM (4 वर्ष पहले)

552 पहुंची मरीजों की तादाद

Posted by :- Rachit kumar
कोरोना पीड़ितों की तादाद अब 552 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में संख्या 107 और केरल में 105 हो गई है.
Advertisement
8:11 PM (4 वर्ष पहले)

आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन

Posted by :- Himanshu Kothari
आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन. हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है: पीएम मोदी
8:04 PM (4 वर्ष पहले)

जनता कर्फ्यू में देशवासियों ने योगदान दिया: पीएम मोदी

Posted by :- Himanshu Kothari
22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया: पीएम नरेंद्र मोदी
7:32 PM (4 वर्ष पहले)

लॉकडाउन के उल्लंघन में 160 लोग गिरफ्तार

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड लॉकडाउन है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 160 लोगों को गिरफ्तार किया है.
7:25 PM (4 वर्ष पहले)

राजकोट में कोरोना के 3 और केस

Posted by :- Devang Gautam
गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 35 हो गई है. राजकोट में 3 और केस सामने आए हैं.वहीं, कश्मीर में भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. घाटी में कोरोना वायरस के कुल 4 केस हो गए हैं, जिसमें से एक मरीज ठीक हो चुका है.
6:36 PM (4 वर्ष पहले)

ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के 2 और केस

Posted by :- Devang Gautam
ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के 2 और केस सामने आए हैं. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मरीज संख्या 11 हो गई है. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में सभी पार्कों में 24 मार्च से 15 अप्रैल तक आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. पार्क में केवल कर्मचारी ही जायेंगे.
Advertisement
5:47 PM (4 वर्ष पहले)

'पूरी तरह से लागू हो लॉकडाउन'

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अधिकारियों ने कहा कि राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करना चाहिए. आंशिक लॉकडाइन वायरस के प्रसार को रोकने में मदद नहीं करेगा. कैबिनेट सचिव ने यह भी अनुरोध किया है कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति खुली होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम DRDO और भारत इलेक्ट्रिकल के साथ बातचीत कर रहे हैं कि सभी अस्पतालों को वेंटिलेटर कैसे प्रदान करें.
5:38 PM (4 वर्ष पहले)

वेंटिलेटर के निर्यात पर लगी रोक

Posted by :- Devang Gautam
केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर और अन्य आईसीयू उपकरणों के निर्यात पर रोक लगा दी है. ये रोक तत्काल प्रभाव से लागू होगी. सरकार ने ये कदम कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए उठाया है.
5:21 PM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- दिल्ली में मरीजों की संख्या में कमी आई

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी आई है. ये अच्छी खबर है, लेकिन हमें अभी खुश नहीं होना चाहिए. लड़ाई अभी लंबी है. मरीजों की संख्या में कभी इजाफा हो सकता है. हमें अलर्ट रहना होगा. पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस का कोई भी नया मरीज नहीं आया है.
4:31 PM (4 वर्ष पहले)

536 हुई मरीजों की संख्या

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 536 हो गई है. महाराष्ट्र में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 107 हो गई है.
4:24 PM (4 वर्ष पहले)

चारधाम यात्रा मार्ग का काम बंद

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग का काम बंद कर दिया गया है. चारधाम यात्रा अप्रैल में शुरू होने वाली थी. इसके मद्देनजर मार्ग को ठीक करने का काम चल रहा था.
Advertisement
3:51 PM (4 वर्ष पहले)

पूरे हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया

Posted by :- Devang Gautam
हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू लगा दिया है. शाम 5 बजे से ये लागू रहेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.
3:37 PM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Devang Gautam
गाजियाबाद में कोरोना वायरस कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ये हैं हेल्पवलाइन नंबर- 8826797248, 9910426374, 0120-2965798, 0120-2965799 हैं.
3:32 PM (4 वर्ष पहले)

ओपीडी सेवा अगले आदेश तक बंद

Posted by :- Devang Gautam
जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाओं को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.
3:03 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
श्रीनगर में कोरोना के दो नए केस आए हैं. इसमें से एक विदेश यात्रा करके लौटा है, जबकि दूसरे के बारे में डिटेल नहीं मिल पाया है. मरीजों की संख्या में 527 हो गई है.
2:23 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा में एक और केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस का एक संक्रमित मिला है. यह संक्रमित सेक्टर-137 के लॉजिक्स ब्लूसोम सोसाइटी में रहता था. फिलहाल, उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके अलावा सोसाइटी को 26 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है और पूरी सोसाइटी को सैनेटाइज किया जा रहा है. नोए़डा में मरीजों की संख्या 9 हो गई है.

Advertisement
1:49 PM (4 वर्ष पहले)

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक आंकड़ा 524 पहुंच गया है. आज गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में केस बढ़े हैं.
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

मरीजों की संख्या हुई 511

Posted by :- Vishal Kasaudhan
तमिलनाडु में तीन और केस सामने आए हैं. देशभर में मरीजों का आंकड़ा 511 हो गया है.
9:58 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 100 के पार मरीज

Posted by :- Vishal Kasaudhan
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 को पार कर गया है. अब तक 101 पॉजिटिव के सामने आए हैं. देशभर में मरीजों की संख्या 508 हो गई है, जिसमें 10 की मौत और 44 सही ठीक हो चुके हैं.
9:31 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 4 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कर्नाटक में कोरोना वायरस के चार नए केस मिले हैं. अब तक इस प्रदेश में कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मणिपुर में भी कोरोना का एक मामला आया है. यूके से लौटी एक युवती संक्रमित मिली है. देशभर में मरीजों की संख्या 504 हो गई है.
7:48 AM (4 वर्ष पहले)

तेजी से बदल रहे हैं आंकड़े

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना वायरस से अब तक 500 लोग संक्रमित हैं. ये आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. हर घंटे मरीजों की तादाद बढ़ रही है. हर रोज मरीजों की तादाद बढ़ रही है. भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी 2020 को रिपोर्ट हुआ. पहले केस से 100 केस होने में 45 दिन लगे. अब लगभग हर पांच दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के केस दोगुने हो रहे हैं.
Advertisement
7:10 AM (4 वर्ष पहले)

ये हैं राज्यवार आंकड़े

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 2, छत्तीसगढ़ में एक, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, गुजरात में 30, हरियाणा में 26, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 33, केरल में 95, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 97, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 23, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 33, उत्तर प्रदेश में 33, उत्तराखंड में 5 और पश्चिन बंगाल में 7 केस आए हैं. इसमें से 10 की मौत हो गई है, जबकि 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
7:06 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देशभर में कोरोना के करीब 500 मामले सामने आए हैं. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं. यहां 97 लोगों में संक्रमण मिला है. इसमें तीन की मौत हो चुकी है. इसके बाद केरल का नंबर आता है. केरल में अब तक 95 केस सामने आए हैं. गनीमत की बात है कि केरल में किसी की मौत नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement