पीएम मोदी ने झोपड़ी में रहने वाली इस महिला को क्यों दिया धन्यवाद, जानिए वजह
Advertisement

पीएम मोदी ने झोपड़ी में रहने वाली इस महिला को क्यों दिया धन्यवाद, जानिए वजह

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'आइए इस मां की भावना का आदर करें.'

फोटो साभार: @narendramodi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्विटर पर  एक ट्वीट रिट्वीट किया है. पीएम मोदी ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है उसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी झोपड़ी के बाहर थाली बजाती हुई दिख रही है. पीएम मोदी ने इस बुजुर्ग महिला को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें. वो हमें यही संदेश दे रही हैं.'

  1. जनता कर्फ्यू के दिन महिला ने थाली बजाई थी
  2. पीएम मोदी ने बुजुर्ग महिला को आदर देने के लिए कहा
  3. पीएम मोदी आज रात 8 बजे कोरोना पर देश को संबोधित करेंगे

दरअसल 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू रखा गया था. इसमें पीएम मोदी ने एक और अपील की थी कि 22 मार्च को सभी लोग शाम को 5 बजे 5 मिनट तक ताली, थाली या फिर घंटी बजाकर इस मुश्किल घड़ी में भी काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और मीडिया के लोगों को धन्यवाद दें.

बता दें कि देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 492 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक इनमें से 34 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं पूरी दुनिया की बात करें तो करीब 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग COVID-19 के मरीज हैं और 16,497 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढें- पीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे, कहा- कोरोना पर कुछ अहम बातें साझा करूंगा

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से बनी इतनी भयावह स्थिति के बावजूद भी कुछ लोग कोरोना से बचने के लिए बताई गईं सावधानियां नहीं बरत रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को आज रात 8 बजे फिर से देश को संबोधित करेंगे.

LIVE TV

Trending news