IND vs SA ODI SERIES: न्यूजीलैंड में 0-2 से टेस्ट और 0-3 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अब घर में जौहर दिखाना है। उसे 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने तो अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसमें कौन कौन से भारतीय खेलेंगे, इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का चुनाव एमएसके प्रसाद की जगह चीफ सेलेक्टर बनने वाले सुनील जोशी और उनकी टीम को करनी है।

इस बीच, ऐसी खबरें हैं कि सुनील जोशी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली की जगह किसी दूसरे को कमान सौंप दें। चौंकिए नहीं। ऐसा कदम वह विराट को कोई दंड देने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर उठा सकते हैं। विराट की जगह किसी दूसरे को कप्तान चुनने का काम सुनील जोशी के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा भी फिट नहीं हैं। सीमित ओवर फॉर्मेट के उप कप्तान यानी रोहित अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं।

खबरें हैं कि मौजूदा परिस्थितयों को देखते हुए सुनील जोशी टीम इंडिया की कमान केएल राहुल, श्रेयस अय्यर या मनीष पांडे में से किसी एक को सौंप सकते हैं। केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में रोहित शर्मा के मैदान पर बाहर रहने के दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई थी। उनको कमान सौंपने का मतलब था कि टीम इंडिया ने स्पष्ट संकेत दिया था कि वह राहुल को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहा है। ऐसे में वे निस्संदेह इस पद के शीर्ष दावेदार हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंडिया ए के नियमित कप्तान हैं। वे तीनों फॉर्मेट में इंडिया ए का नेतृत्व कर चुके हैं। वे आईपीएल में दो साल से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। वे मुंबई रणजी टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 6 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए चयन समिति अय्यर को भी टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है।

घरेलू क्रिकेट में एक और नियमित कप्तान यानी मनीष पांडे भी इस पद के दावेदारों में से एक हैं। उनकी अगुआई में कर्नाटक ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। वे भी इंडिया ए के नियमित कप्तान हैं और हर सीरीज में टीम को जीत दिलाई है। उनके नाम बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है। उनकी अगुआई में 2019 में कर्नाटक ने सभी 16 मैच जीते थे। यही नहीं, बतौर कप्तान मनीष पांडे ने 27 मैचों में से इंडिया ए को 21 में जीत दिलाई है। संभव है चयनकर्ता उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अगुआई करने का मौका दें।