T20 महिला वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

क्रिकेट

इमेज स्रोत, @T20WorldCup

टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप के एक मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया था. श्रीलंका ने 20 ओवर खेलने के बाद भारत के सामने नौ विकेट पर 114 रन का लक्ष्य रखा था.

भारत ने इस लक्ष्य को 14 ओवर में ही तीन विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा शेफाली वर्मा ने 34 गेंद पर 47 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की तरफ़ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 24 गेंद पर 33 रन की अच्छी पारी खेली. राधा यादव ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में 23 रन चार विकेट झटके.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, @T20WorldCup

भारतीय टीम ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. गुरुवार को उसने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को तीन रन से हराया था. श्रीलंका की टीम पहले दो मैच गंवाने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इससे पहले भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को भी हरा चुका है. भारत अभी पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है.

भारत का प्लेइंग-11

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)