IND vs NZ 2nd Test Day1: भारत सीरीज में पहली बार 200 के पार, कीवियों का मजबूत जवाब
Advertisement

IND vs NZ 2nd Test Day1: भारत सीरीज में पहली बार 200 के पार, कीवियों का मजबूत जवाब

India vs New Zealand: पहले दिन टीम इंडिया की पारी जल्दी बिखरी, लेकिन इसमें भी तीन हाफ सेंचुरी लग गईं.

टीम इंडिया के लिए इस मैच में कई चुनौती कायम है.  (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) दूसरे टेस्ट में फिर टीम इंडिया ने एक अच्छा मौका गंवा दिया. टीम इंडिया को फिर टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने को कहा गया. इस बार पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत की. लेकिन इस बार टीम ने एक बड़े मौके गंवा दिया और टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. 

पहले सत्र में टीम ने 23 ओवर में 85 रन पर दो विकेट गंवाए. इसके बाद कप्तान विराट और रहाणे के जाने के बाद लगा कि टीम इस बार भी सस्ते में बिखर जाएगी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की 81 रन की साझेदारी ने टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: जारी है विराट कोहली का फ्लॉप शो, इस बार टिम साउदी के बने शिकार

चाय के ठीक पहले हनुमा विहारी अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद आउट हो गए. तीसरे सत्र में पुजारा भी आउट हो गए और फिर पंत, उमेश और जडेजा जल्दी ही पवेलियन लौट गए. आखिरी में शमी और बमराह ने कुछ हवाई शॉट्स खेले और आखिर में शमी के आउट होने से पहले दोनों ने 26 रन जोड़ कर टीम का स्कोर 242 रन तक पहुंचा दिया. 

न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमिसन ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम इंडिया के पांच विकेट चटकाए. इसमें पुजारा और पृथ्वी शॉ के अहम विकेट शामिल रहे. जैमिसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने दो-दो और नील वेगनर ने एक विकेट लिया. 

242 के जवाब में न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत अच्छी ही रही. भारत के लिए बुमराह और उमेश ब्लंडल और लाथम को ज्यादा परेशान नहीं कर सके. पहले 10 ओवर में दोनों ने 33 रन बटोरे और बड़ा शॉट लगाने में कोई जल्दी नहीं दिखाई. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट को तरसते रहे और दिन का खेल खत्म होते होते मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 23 ओवर में 63 रन बना लिए.

Trending news