Advertisement
photoDetails1hindi

दिल्ली दंगों के ये 10 हथियार, जिनसे देश की राजधानी में मचाया गया कत्लेआम

 हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल पसरा हुआ था. लोगों की भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया था.

बड़ी गुलेल

1/10
बड़ी गुलेल

दंगे में उपद्रवियों ने बड़े पत्थरों के इस्तेमाल के लिए एक बड़ी गुलेल बनाई थी. ये गुलेल रिक्शे पर लोहे के एंगल से बनाई गई थी.

छोटी गुलेल

2/10
छोटी गुलेल

हिंसा में लोगों ने छोटी गुलेल का उपयोग पत्थरबाजी के लिए किया था. इस तरह की गुलेल का प्रयोग अक्सर बंदरों को भगाने के लिए गांवों में किया जाता है.

पेट्रोल बम

3/10
पेट्रोल बम

हिंसा में कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस सब के लिए उपद्रवियों ने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था. उपद्रवियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पेट्रोल भरकर इस बम को बनाया था. 

एसिड के पाउच

4/10
एसिड के पाउच

हिंसा के दिन तेजाब को प्लास्टिक में भरकर फेंका गया था. आप नेता ताहिर हुसैन के घर की छत से एसिड के ऐसे ही पाउच मिले थे.

पिस्तौल और देसी कट्टा

5/10
पिस्तौल और देसी कट्टा

दिल्ली में शारूख नाम के उपद्रवी ने सरेआम पुलिस और लोगों पर गोलियां चलाई थी. शारूख अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

ईंट और पत्थर

6/10
ईंट और पत्थर

पुलिस को पत्थर और ईंटों से भरी बोरियां मिली हैं. इससे प्रतित होता है कि दंगा प्री-प्लेंड था और दंगाई पूरी तैयारी के साथ आए थे.

रॉड और डंडे

7/10
रॉड और डंडे

हिंसा में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस और लोगों पर रॉड और डंडे से भी हमला किया था.

धारधार हथियार

8/10
धारधार हथियार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की डेड-बॉडी पर 40 से ज्यादा बार चाकू से हमला किया गया था.

 

मशाल

9/10
मशाल

लोगों ने दिल्ली के कई इलाकों में घर और गाड़ियों को जलाया था. आगजनी के लिए लोगों ने मशाल का भी इस्तेमाल किया था.

केमिकल

10/10
केमिकल

आग को भड़काने में केमिकल का उपयोग उपद्रवियों ने किया था. भड़की आग से निकलने वाले धुंए के गुंबार ने पूरी दिल्ली को ढक लिया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़