ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हाईस्कूल की परीक्षा दे रही बरेली की साफिया; बोली- बीमार हूं कमजोर नहीं

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
परीक्षा केंद्र पर जाती साफिया। - Dainik Bhaskar
परीक्षा केंद्र पर जाती साफिया।
  • पांच साल से फेफड़े के संक्रमण से जूझ रही साफिया, एक साल से ऑक्सीजन मॉस्क लगाना हुआ जरूरी
  • बरेली के शाहबाद मोहल्ले की रहने वाली साफिया को परिजन सिलेंडर के साथ परीक्षा दिलाने ले जाते हैं

बरेली. 16 साल साफिया जावेद के फेफड़े कमजोर होने के कारण उसे सांस लेने में तकलीफ भले ही देते हों, लेकिन उसका हौसला कम नहीं कर पाते। चंद कदम चलने से ही साफिया का दम घुटने लगता है। इसलिए उसे 24 घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर साथ रखना पड़ता है। लेकिन, मजबूत इरादों वाली साफिया अपनी बीमारी से हारी नहीं है। वह हाईस्कूल की परीक्षा दे रही है। परिवार के लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाते हैं। साफिया की हिम्मत की कॉलेज के शिक्षक व शिक्षा विभाग के अफसर भी तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़े
3 छात्रों ने 1000 रु में कबाड़ से बनाया सेना के लिए 'रक्षक रोबोट', दावा- इजरायल की टेक्नोलॉजी को देगा मात

एक साल पहले ऑक्सीजन सिलेंडर लगा 
बरेली जिले में शाहबाद मोहल्ले की रहने वाली छात्रा साफिया जावेद को पिछले 5 साल से बीमारी ने जकड़ रखा है। उसके फेफड़ों में परेशानी के साथ-साथ टीबी की बीमारी भी हो गई है। फेफड़े कमजोर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे 24 घंटे ऑक्सीजन पर रहने की सलाह दी है और उसी के सहारे वो पिछले एक साल से अपना जीवन जी रही है। 

प्राइवेट फार्म भरा था, अब दे रही परीक्षा
छात्रा साफिया जावेद ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा का प्राइवेट फॉर्म भरा था और जब परीक्षा देने का समय आया तो उसकी हिम्मत जवाब दे रही थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे परीक्षा कक्ष में बैठकर 3 घंटे परीक्षा कैसे दे पाएगी? लेकिन माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों ने उसका हौसला बढ़ाया। छात्रा में भी परीक्षा देने की हिम्मत आई और उसने अपनी बीमारी को कमजोरी न बनाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे ही परीक्षा कक्ष में बैठकर परीक्षा देने की ठान ली।

मुझे कंप्यूटर साइंस बहुत पसंद: साफिया
साफिया जावेद घर वालों ने प्रशासन से अनुमति लेकर परीक्षा कक्ष में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उसे बैठने की व्यवस्था कराई। कॉलेज प्रशासन ने भी छात्रा के जज्बे को देखते हुए तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने की अनुमति दे दी। अब परीक्षा में साफिया ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे बैठकर अपनी तीन घंटे की परीक्षा देती है। साफिया ने कहा- मैं बीमार जरूर हूं पर कमजोर नहीं। मुझे कंप्यूटर साइंस बहुत पसंद है। मैं इंजीनियर बनना चाहती हूं।

Top Cities