scorecardresearch
 

Share Market Today कोरोना से शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 143 अंक टूटकर बंद

Share Market Today शेयर बाजार गुरुवार को भी लाल निशान में रहे. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 39,947 पर खुला था, लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Share Market Today शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
Share Market Today शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)

  • दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर
  • लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार भी लाल निशान में
  • कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट के साथ बंद

दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है. गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 39,947 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में यह फिसल गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ. लगातार पांचवें दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ.

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ 11,661 के स्तर पर खुला, लेकिन सुबह 10 बजे तक यह करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 11,580.25 पर पहुंच गया. अंत में निफ्टी 45 अंक की गिरावट के साथ 11,633.30 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: पांच दिन में 5.51 लाख करोड़ डूबे, शेयर बाजार को अचानक क्या हुआ?

कोरोना वायरस का प्रकोप अब चीन से बाहर दक्ष‍िण कोरिया, इटली, ईरान जैसे देशों तक पहुंच गया है और तेजी से फैल रहा है. इस प्रकोप का डर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर फिर हावी है. इसकी वजह से निवेशक शेयर बाजार से दूरी बना रहे हैं और सोना, बॉन्ड जैसे सुरक्षित साधनों में निवेश कर रहे हैं. गुरुवार को सुबह एश‍ियाई शेयर बाजारों में फिर गिरावट देखी गई.

Advertisement

किन शेयरों में आई तेजी

बाजार में लगातार पांचवे दिन बिकवाली हावी रही. बैंक निफ्टी में इस सीरीज में 2% की गिरावट आई है. दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं. बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी टूटकर 30187 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.27% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15% टूटकर बंद हुए हैं.

एफएमसीजी और फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. सेंसेक्स के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा,टाइटन, एक्सिस बैंक,एशियन पेंट आदि प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एलऐंडटी,एचडीएफसी, बजाज ऑटो, रिलायंस आदि प्रमुख रहे.

सेंसेक्स के शेयरों की हालत

sensex-close_022720042443.jpg

बुधवार को भी आई थी गिरावट

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 40194 पर खुला था और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला और सुबह 10.03 बजे तक करीब 94 अंकों की गिरावट के साथ 11,703.40 तक पहुंच गया. अंत में निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के भारत के दौरे से अमेरिका को क्या मिला?

5 दिन में 5.51 लाख करोड़ का नुकसान

दरअसल, 19 फरवरी को बीएसई इंडेक्‍स पर मार्केट कैप 1,58,71,065.31 करोड़ रुपये था. इसके एक हफ्ते बाद 26 फरवरी को बीएसई इंडेक्‍स का मार्केट कैप लुढ़क कर 1,53,19,487.08 करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह निवेशकों को सिर्फ 5 कारोबारी दिन में 5.51 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. यहां बता दें कि 21, 22 और 23 फरवरी को शेयर बाजार बंद रहे. वहीं 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व था तो वहीं 22 और 23 फरवरी को साप्‍ताहिक अवकाश की वजह से बाजार बंद थे.

बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह कोरोना वायरस को बताया जा रहा है. कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के सिलसिले के बीच यहां भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है. मूडीज की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर मंदी की आशंका जाहिर की गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement