हाथ में पत्थर लिए पुलिसवाले की फोटो दिल्ली हिंसा के नाम से वायरल, जल्लीकट्टू प्रोटेस्ट की हैं तस्वीरें

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • क्या वायरल: दिल्ली हिंसा में हाथ में पत्थर लिए पुलिस वाले की तस्वीर शेयर की जा रही है
  • क्या सच: 2017 में तमिलनाडु में हुए जल्लीकट्टू प्रोटेस्ट की तस्वीर दिल्ली हिंसा के नाम से वायरल हो रही है

फैक्ट चेक डेस्क. देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा जारी है। हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 250 से ज्यादा घायल हैं। सोशल मीडिया यूजर इस दंगे का जिम्मेदार दिल्ली पुलिस को बता रहे हैं। ऐसे में हाथ में पत्थर लिए एक पुलिस वाले की तस्वीर वायरल हो रही है।

इन्हीं की वजह से दिल्ली का माहौल खराब है
सोशल मीडिया यूजर्स फोटो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पुलिस वाले दिल्ली हिंसा के जिम
्मेदार हैं। जिनकी जिम्मेदारी माहौल ठीक रखने की है उनकी वजह से ही दिल्ली का माहौल खराब है ?????
क्या आप जानते हैं यह पत्थरबाज कौन है !!!

क्या है सच्चाई
हमने इस तस्वीर की सच्चाई पता करने के लिए रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया। 

  • NewsGlitz - Next Generation Tamil News Channel नाम के चैनल ने एक वीडियो अपने चैनल पर 23 जनवरी 2017 को अपलोड किया था। जिसके थंबनेल पर वायरल पुलिसवाले की तस्वीर लगी हुई थी।
  • एक अन्य ट्विटर यूजर वासुकी भास्कर ने अपने हैंडल से 24 जनवरी 2017 एक कोलाज शेयर किया था, जिसमें वायरल तस्वीर दिखी।

Top Cities