Please enable javascript.Wasim Rizvi Blames AIMIM Leader Waris Pathan: दिल्ली हिंसा: वसीम रिजवी ने वारिस पठान को ठहराया जिम्‍मेदार, कहा- '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी' से उग्र हुए लोग

दिल्ली हिंसा: वसीम रिजवी ने वारिस पठान को ठहराया जिम्‍मेदार, कहा- '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी' से उग्र हुए लोग

आईएएनएस | 26 Feb 2020, 11:13 pm
Subscribe

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। अब उन्‍होंने कहा है कि दिल्‍ली में हुई हिंसा शाहीन बाग धरने में बैठीं दादियों और नानियों की जिहालत का नतीजा है।

हाइलाइट्स

  • शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने दिल्‍ली हिंसा के लिए वारिस पठान के बयान को जिम्‍मेदार ठहराया है
  • रिजवी ने कहा, एआईएमआईएम लीडर के '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी' बयान से दिल्‍ली में लोग उग्र हो गए
  • वसीम रिजवी ने यह भी कहा कि ये हिंसा शाहीन बाग में बैठीं दादियों और नानियों की जिहालत का नतीजा है
वसीम रिजवी
वसीम रिजवी
लखनऊ
अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान को जिम्मेदार ठहराया है। रिजवी ने कहा कि वारिस पठान के '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी' बयान के कारण ही लोग उग्र हो गए हैं। उन्होंने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध पर तंज किया और कहा कि ये हिंसा शाहीन बाग में बैठीं दादियों और नानियों की जिहालत का नतीजा है।
बुधवार को एक बयान में वसीम रिजवी ने कहा, ‘सभी से हाथ जोड़कर अपील है कि लोग कांग्रेसी जहर का प्याला न पिएं। कांग्रेस के जाल में फंसकर हुकूमत के खिलाफ माहौल मत बनाओ। हुकूमत, देश और सीएए कानून हमारा है। आपस में लड़कर मरने वाले को कोई शहीद नहीं कहता। दिल्ली में हुई हिंसा के लिए वारिस पठान जिम्मेदार हैं।’

दिल्ली हिंसा: छतों से पत्थर फेंकने वालों की ड्रोन से तलाशी, अब तक 106 लोग अरेस्ट

'हिंदुओं का हक छीनने की जिद शाहीन बाग का धरना'
आपको बता दें कि वसीम रिजवी अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं। वह सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर लगातार सख्त बयानबाजी करते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा था कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो इस्लामिक दाढ़ी और बगैर मूंछ के डरावने चेहरे हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब को तार-तार कर देंगे। उन्होंने कहा कि शाहीनबाग जैसे हजारों धरने हो जाएं, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। रिजवी ने इससे पहले कहा था कि शाहीन बाग का धरना हक मांगने की लड़ाई नहीं है, बल्कि हिंदुओं का हक छीनने की जिद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले कसाब (अजमल आमिर कसाब) भेजता था, लेकिन अब ओवैसी वायरस से हिंदुस्तान में कसाब तैयार किए जा रहे हैं।

दिल्ली: हिंसा-प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से मिले NSA अजीत डोभाल

ये बयान दिया था पठान ने
कर्नाटक के कलबुर्गी में गत 16 फरवरी को सीएए विरोधी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा था, 'हमें एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। हमें आजादी लेनी होगी, जो चीजें मांगकर नहीं मिलती उसे छीनना पड़ता है, याद रखिए...हम 15 करोड़ हो सकते है लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।'
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें