scorecardresearch
 

दिल्ली की स्थिति पर कमान संभालने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने क्या-क्या किया?

गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली की स्थिति पर नजर बनी हुई है. गृह मंत्रालय दिल्ली में हो रही हर गतिविधि पर नजर रख रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.

Advertisement
X
Delhi Violence: गृह मंत्री अमित शाह (तस्वीर-PTI)
Delhi Violence: गृह मंत्री अमित शाह (तस्वीर-PTI)

  • दिल्ली की हर गतिविधि पर है गृह मंत्रालय की नजर
  • NSA अजीत डोभाल ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा
  • गृह मंत्री अमित शाह को अजीत डोभाल ने दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने खुद अपने हाथ में कमान संभाल रखी है. सोमवार 24 जनवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसक घटनाएं शुरू हुईं. जानिए सोमवार शाम से सक्रिय हुए शाह ने इस दौरान क्या क्या किया?

24 फरवरी 2020

7 बजे शाम

24 फरवरी को शाम 4 बजे दिल्ली में हिंसक घटनाए हुईं. गृह मंत्री अमित शाह ने देर शाम को अपने घर पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में गृह सचिव, निदेशक इंटेलीजेंस ब्यूरो, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. ये बैठक तीन घंटे तक चली. इस मौके पर गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को सख्त फैसले लेने का निर्देश दिया. रात को एक बजे तक उन्होंने स्थिति की समीक्षा की.

25 फरवरी 2020

9 बजे सुबह

गृह मंत्री शाह ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence: दिल्ली पुलिस का दावा- काबू में हालात, अब तक 106 लोग गिरफ्तार, 18 FIR

Advertisement

12 बजे दोपहर

बैठक नंबर 1

गृह मंत्री शाह ने नॉर्थ ब्लॉक में मुख्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और दिल्ली के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और अय हिस्सा लिया.

इस बैठक में शाह ने कहा कि “इस तरह की स्थिति से दलीय राजनीति से ऊपर उठकर ही सामना किया जा सकता है.” गृह मंत्री ने सभी पार्टियों से प्रभावित इलाकों में अपने सांसद, विधायक, पार्षद, कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेजने की अपील की जिससे कि आम लोगों के बीच भय के माहौल को दूर किया जा सके. साथ ही उन्हें अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा जा सके.

बैठक में शाह ने दिल्ली पुलिस को स्थानीय शांति कमेटियों के साथ मिल कर लोगों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने विश्वास का माहौल बनाने पर जोर दिया.

1.30 बजे दोपहर

बैठक नंबर 2

गृह मंत्री शाह ने नॉर्थ ब्लॉक में गृह सचिव और इंटेलीजेंस ब्यूरो के निदेशक के साथ बैठक की और दिल्ली की ताजा स्थिति की समीक्षा की.

6:00 बजे शाम

एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली का स्पेशल पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया.

6.30 बजे

बैठक नंबर 3

गृह मंत्री शाह ने गृह सचिव, निदेशक इंटेलीजेंस ब्यूरो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डिप्टी NSA, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एस एन श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ अपने घर पर बैठक की. इस बैठक में दिल्ली में शांति, कानून और व्यवस्था की बहाली के लिए अहम फैसले लिए गए. देर रात को ही अजीत डोभाल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में डीसीपी ऑफिस पहुंचे. फिर उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence Live: दिल्ली में हिंसा पर काबू के बीच बढ़ा मौत का आंकड़ा, 25 लोगों ने गंवाई जान

गृह मंत्री शाह ने रात दो बजे तक दिल्ली की स्थिति की समीक्षा की.

26 फरवरी 2020

शाम 6 बजे

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल दिन में प्रभावित इलाकों में लोगों से बात करने के बाद शाम 6 बजे नॉर्थ ब्लॉक पहुंच कर गृह मंत्री शाह को स्थिति की जानकारी दी. इस उच्च स्तरीय बैठक में निदेशक आईबी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रही. ये बैठक एक घंटे से भी अधिक चली.

Advertisement
Advertisement