scorecardresearch
 

Delhi Violence: हिंसा के बीच सीलमपुर पहुंचे NSA डोभाल, हालात का लिया जायजा

Delhi Violence: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाका सुलग रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बवाल के बाद जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांदबाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement
X
Delhi Violence: दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा
Delhi Violence: दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा

  • हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली, UP बॉर्डर सील
  • मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग, करावलनगर में लगा कर्फ्यू
  • हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल समेत अब तक 13 लोगों की गई जान

Delhi Violence: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है. बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर हो रही हिंसा ने उग्र शक्ल अख्तियार कर ली है. कल (सोमवार) से अब तक तोड़फोड़ और आगजनी की गई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें शहीद हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल का नाम भी शामिल है. जबकि 2 आईपीएस अफसरों समेत 56 पुलिसकर्मी जख्मी हैं. हिंसा की घटनाओं में करीब 200 लोग घायल हुए हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. बता दें कि आज (मंगलवार) उपद्रवियों ने कई मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

पढ़ें अपडेट्स:

11:55 बजे: NSA अजीत डोभाल देर रात हालात का जायजा लेने के लिए सीलमपुर पहुंचे. एनएसए अजीत डोभाल ने पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की.

doval_022620121021.jpeg

10:27 बजे: दिल्ली में हिंसा के हालात पर पिछले 24 घंटों में गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरी बड़ी बैठक ली. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एसएन श्रीवास्तव समेत दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे. करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में एक बार फिर सिलसिलेवार तरीके से सुरक्षाबलों की तैनाती और कानून व्यवस्था के हर पहलू पर चर्चा की गई. गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: CAA के खिलाफ जाफराबाद में बैठीं महिलाओं को हटाया गया, रास्ता खुला

09:40 बजे: जीटीबी अस्पताल के सीएमओ के मुताबिक दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.

09:35 बजे: हिंसा के चलते CBSE ने 26 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं.

09:03 बजे: दिल्ली हिंसा को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कल (26 फरवरी) होने वाला त्रिवेंद्रम दौरा रद्द कर दिया है.

08:47 बजे: दिल्ली पुलिस के मुताबिक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जाफराबाद में जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं, उन्हें हटा दिया गया है. वो रास्ता क्लियर करवा दिया गया है.

08:40 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया.

08:37 बजे: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे. CBSE से भी कल की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है.

08:28 बजे: दिल्ली: IPS एसएन श्रीवास्तव को स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया.

Advertisement

sp_022520083705.jpg

08:18 बजे: डीएम अजय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि दिल्ली हिंसा को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले 3 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.

08:03 बजे: विजय भूषण, IG लॉ एंड आर्डर ने कहा कि दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों में खासतौर पर नोएडा, गाज़ियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, संभल जैसे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया गया है. एहतियात के तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के इंतज़ाम और कड़े किए गए है.

07:53 बजे: गाजियाबाद के अप्सरा बॉर्डर को यूपी पुलिस ने सील कर दिया है, शाहदरा से सूर्या नगर की ओर रूट डायवर्ट किया गया.

07:36 बजे: मनीष सिसोदिया ने की अफवाह ना फैलाने की अपील.

07:06 बजे: दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल है और MHA से पूरा सहयोग मिल रहा है.

07:01 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत के बाद मौजपुर, जाफराबाद, करावलनगर और चांदबाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

06:56 बजे: दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 10 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें शहीद हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल का नाम भी शामिल है, जबकि 2 आईपीएस अफसरों समेत 56 पुलिसकर्मी जख्मी हैं. दिल्ली हिंसा में शहीद हेड कांस्टेबल रतन लाल की पत्नी तो गृहमंत्री अमित शाह ने पत्र लिखकर संवेदना जताई है.

Advertisement

amit-shah-latter_022520065618.jpg

06:45 बजे: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

06:38 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताते हुए कहा, हमें नहीं पता ऐसी हिंसक घटनाएं क्यों हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग शांति चाहते हैं. ममता बनर्जी ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ये भी पढ़ें- हिंसा पर दिल्ली पुलिस की अपील- काबू में हालात, अफवाहों पर ध्यान न दें

06:28 बजे: दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि लोगों ने छतों से भी पथराव किया. हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है. किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.उन्होंने बताया कि हिंसा के मामले में 11 FIR दर्ज की गई हैं, वहीं कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

06:22 बजे: डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. इस हिंसक प्रदर्शन में 56 पुलिसवालों को चोटें लगी हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें.

06:20 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू.

06:12 बजे: दिल्ली की हिंसा ने अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, जख्मी लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, अब तक150 जख्मी लोग जीटीबी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.

05:55 बजे: दुर्गापुरी चौक पर बवाल की खबर है, बताया जा रहा है कि कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की गई. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.

05:48 बजे: दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने घायल DCP अमित शर्मा से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.

dcp_022520055029.jpg

05:38 बजे: यमुना विहार इलाके में पत्थरबाजी हुई है, हालांकि इस हिंसा में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

05:33 बजे: दिल्ली  के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी मैक्स हॉस्पिटल पहुंचकर भजनपुरा, मौजपुर की हिंसक घटना घायल हुए शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल जाना.

05:26 बजे: भजनपुरा में धारा 144 लागू, देखें कैसे हैं हालात

05:26 बजे: अमन कमेटी के लोगों ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही जाफराबाद में धरने पर बैठी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वो रोड को आधा खोलें जिससे अमन कायम हो सके.

04:59 बजे: दिल्ली पुलिस पीआरओ डीसीपी मंदीप सिंह रन्धावा 05:30 बजे पुराने पुलिस हेडक्वाटर में दिल्ली के हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

04:55 बजे: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च जारी.

04:50 बजे: दिल्ली हिंसा में आज 4 लोगों की मौत, कल मरे थे 5 लोग

04:35 बजे: दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली पुलिस के जवान रतन लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे.

04:31 बजे: हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

04:29 बजे: एक निजी मीडिया चैनल के पत्रकार (आकाश) को गोली लगी है. वह हिंसा की खबर कवरेज कर रहे थे. उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

04:28 बजे: सुबह 11 बजे से अब तक 31 लोग घायल हैं, जिनको जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

04.20 बजे: सूत्रों के मुताबिक जाफराबाद में फैक्ट्रियों में काम करने वाले कारीगर पलायन कर रहे हैं, ये लोग जाफराबाद इलाके में हुए दंगों से डरे हुए हैं. अपने घरों को लौट रहे  लोगों का कहना है कि हालात सामान्य होने तक के लिए जा रहे हैं.

3.57 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा मामले में एक और शख्स की मौत हो गई है. विशेष सूत्रों के मुताबिक अब तक कुल मृतकों की संख्या आठ पहुंच गई है.

2.00 बजे: दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा आस-पास के जिलों से पुलिस फोर्स को बुलाया गया है.

1.05 बजे: दिल्ली हिंसा के मद्देनजर वेस्ट दिल्ली में अमन कमेटी की बैठक शुरू हुई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों में अमन कमेटी सहित स्थानीय लोगों के बैठक की जाए और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जानकारी दी जाए. साउथ ईस्ट दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमन कमेटी की बैठक हुई है.

12.25 बजे: हिंसाग्रस्त इलाकों में अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती का फैसला किया गया है. ब्रह्मपुरी, घोंडा, मौजपुर, चांदपुर, करावल नगर में अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात करने का फैसला गृह मंत्रालय ने किया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12 इलाकों में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी और उपद्रवियों से निपटा जाएगा.

12.02 बजे: दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत कई अफसर मौजूद हैं.

meeting_022520121005.jpg

11.45: दिल्ली के हालात को देखते हुए 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है. इनमें  दो कंपनियां रैपिड एक्शन फोर्स, एक सीआरपीएफ महिला कंपनी शामिल है. दिल्ली के हिंसा वाले इलाकों में अर्द्ध सैनिक बलों की इन कंपनियों की तैनाती है.

11.32 बजे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई. इस बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को ऊपर से कार्रवाई का आदेश नहीं है, इसलिए वह उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है. सीमाई इलाकों से लोग दिल्ली आ रहे हैं और हिंसा कर रहे हैं. हमने बॉर्डर को सील करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है.

11.01 बजे: पूरे उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लगाई गई.

10.55: गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपना सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिया है और दिल्ली वापस लौट रहे हैं. इससे पहले जी. किशन रेड्डी ने कहा कि यह हिंसा सुनियोजित थी.

10.50 बजे: दिल्ली के भजनपुरा इलाके के नॉर्थ घोंडा कब्रिस्तान के पास मंगलवार सुबह फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक नाबालिग के हाथ में गोली लगी है. घायल को पास के जग प्रवेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

10.45 बजे: हिंसा में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं.

10.42 बजे: इस वक्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त कार्यलय में पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक चल रही है. जिन इलाकों में अभी भी तनाव बना हुआ है, वहां पुलिस फोर्स भेजी जा रही है.

9.58 बजे: इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है.

5 मेट्रो स्टेशन और स्कूल-कॉलेज बंद

एहिताहतन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है. धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है. दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कल रात में दिल्ली हिंसा मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की. अहमदाबाद से लौटने के तुरंत बाद अमित शाह ने समीक्षा बैठक की. रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक चली इस बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल थे. हालात पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है.

violence_022520075025.jpgचांदबाग में आगजनी का शिकार कार (फोटो-PTI)

कब-कब क्या-क्या हुआ

22 फरवरी- रात के 10.30 बजे: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे धीरे-धीरे सीएए के विरोध में महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हुई. महिलाओं ने स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क को जाम कर दिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया.

23 फरवरी- सुबह के 9 बजे: जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क बंद हो जाने से ट्रैफिक की आवाजाही पर असर पड़ा, जिससे लोगों की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालात को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क खोलने को कहा. इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लोगों से सीएए के समर्थन में मौजपुर चौक पर जमा होने की अपील की.

23 फरवरी- 3.30-4 बजे: सीएए समर्थकों की भीड़ के बीच कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया. पुलिस को 3 दिन के भीतर सड़क खुलवाने का अल्टीमेटम दिया.

23 फरवरी- 3.45-4 बजे: बाबरपुर इलाके में सीएए समर्थकों पर कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.

violence-1_022520075229.jpgसीएए पर टकराव के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए (फोटो-PTI)

23 फरवरी- 4-5 बजे: मौजपुर, करावल नगर, बाबरपुर और चांद बाग इलाके में हिंसा और बवाल शुरू हो गया.

23 फरवरी - रात 9-11 बजे: करावल नगर, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग के इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

24 फरवरी- सुबह 10 बजे: 23 फरवरी की रात पुलिस ने हालात पर काबू पाने का दावा किया, लेकिन 24 फरवरी की सुबह 10 बजे सीएए समर्थक प्रदर्शन करते हुए सीएए विरोधियों के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.

24 फरवरी- दोपहर 12-1.30 बजे: दोपहर होते-होते बाबरपुर इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. नकाब पहने उपद्रवियों हाथ में तलवार लहराते हुए सड़कों पर उतर आए. बाबरपुर से शुरू हुई हिंसा करावल नगर, शेरपुर चौक, कर्दमपुरी और गोकलपुरी तक फैलती चली गई.

24 फरवरी- 2.30-3.30 बजे: भजनपुरा में बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पेट्रोल पंप में भी आग लगा दी गई. हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि डीसीपी घायल हो गए.

24 फरवरी- 7.30-8 बजे: सुबह से शुरू हुआ हिंसा का दौर रुक-रुक कर रात तक चलता रहा. गोकलपुरी इलाके में टायर मार्केट को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. टायर की दुकानें धू-धू कर जलने लगीं.

24 फरवरी- रात 10 बजे: देर रात तक हिंसा और बवाल जारी रहा. रात करीब 10 बजे मौजपुर और घोंडा चौक भी हिंसा और बवाल शुरू हो गया.

Advertisement
Advertisement