Delhi Violence: विवादित बयान देने वाले कपिल मिश्रा बोले, 'जान से मारने की दी जा रही है धमकी'
Advertisement

Delhi Violence: विवादित बयान देने वाले कपिल मिश्रा बोले, 'जान से मारने की दी जा रही है धमकी'

बीजेपी नेता ने दावा किया है उन्हें देश-विदेश से लगतार फोन आ रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार (24 फरवरी) को हिंसा भड़कने के आरोप झेल रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. बीजेपी नेता ने दावा किया है उन्हें देश-विदेश से लगतार फोन आ रहे हैं. बता दें कि कपिल मिश्रा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह पुलिस के डीसीपी के सामने भड़काऊ बयान दे रहे थे. 

दरअसल उनका रविवार को दिया गया एक बयान केंद्र में है. कपिल मिश्रा के खिलाफ रविवार और सोमवार को हिसा भड़काने के आरोप में दो मामले भी दर्ज किए गए हैं. एक शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और  दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है. दर्ज शिकायतों में कहा गया है कि विरोध के दौरान मिश्रा ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया, जिससे अराजकता फैल गई. बहरहाल मिश्रा के खिलाफ अभी तक कोई  कार्रवाई नहीं की गई है.

क्या कहा था कपिल मिश्रा ने?
दरअसल कपिल मिश्रा ने अपने  बयान का वीडियो खुद ही ट्वीट किया था. 23 फरवरी के इस वीडियो में वह कहते हुए दिखते हैं, 'ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे, यह यही चाहते हैं इसिलिए इन्होंने रास्ते बंद किए हैं, इसिलिए दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं. हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं  चला है. 

वीडियो में वह कहते हैं, 'डीसीपी साहब हमारे सामने खड़े हैं. मैं आप सबकी तरफ से यह बात कह रहा हूं. ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं  सुनेंगे अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो, ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांद बाग खाली करवा लिजिए ऐसी आपसे विनती कर रहे हैं उसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा.'  

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. एक माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें औसत दिल्लीवासियों को यह समझाया जा रहा है कि यह सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ ही दिनों बाद दिल्ली पुलिस अपने 'आखिरी समाधान' पर पहुंचेगी.'

कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उन्हें गिरफ्तारी की मांग की है. एलजी अनिल बैजल के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सर शुरुआत कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी से करिए हिंसा भड़काने के लिए.  मैं पीएम मोदी अमित शाह ने पूछना चाहती हूं कि क्या दंगों में झुलस रही राष्ट्रीय राजधानी विदेश मेहमानों को भारत दर्शन कराने के लिए सही है. 

Trending news