Please enable javascript.Mukesh Ambani Met Donald Trump,डोनाल्ड ट्रंप से मुकेश अंबानी ने क्या पूछा और उन्होंने क्या जवाब दिया? - indian ceos met donald trump, mukesh ambani thanked for corporate tax cut - Navbharat Times

डोनाल्ड ट्रंप से मुकेश अंबानी ने क्या पूछा और उन्होंने क्या जवाब दिया?

नवभारतटाइम्स.कॉम | 25 Feb 2020, 6:21 pm

भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात में ट्रंप ने कहा कि आपलोगों ने अमेरिका में क्या निवेश किया है, मैं उसपर निवेश करता हूं। मुकेश अंबानी ने जब कहा कि मैंने 7 अरब डॉलर का निवेश किया है तो उन्होंने कहा कि यह अच्छा है।

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उद्योगपतियों के साथ अमेरिकी दूतावास में मुलाकात की
  • यहां ट्रंप ने कहा कि मैं आपलोगों के अमेरिकी निवेश पर नजर रखता हूं
  • अंबानी ने कहा कि मैंने 7 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिसपर उन्होंने कहा कि इट्स गुड
  • अंबानी ने कहा कि आपने अमेरिका में कॉर्पोरेट टैक्स रेट घटाया और यहां भी इसे लागू किया गया
Untitled design (12)
नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारतीय CEOs से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आपलोगों ने अमेरिका में कितना निवेश किया है, मैं उसपर नजर रखता हूं। मुकेश अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि मैंने अमेरिका में 7 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिसपर उन्होंने कहा कि यह अच्छा है।
ट्रंप ने पूछा- 5जी भी ला रहे हैं आप?
अंबानी ने यहां अपने टेलिकॉम बिजनस की भी बात की, जिसपर ट्रंप ने पूछा कि क्या आप 5G भी ला रहे हैं। इस पर अंबानी ने कहा कि हां हम 5जी के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस एकमात्र कंपनी है, जिसने चाइनीज कंपोनेंट का इस्तेमाल नहीं किया है।

भारतीयों के लिए अमेरिका में बिजनस करना आसान हुआ- अंबानी
अंबानी ने ट्रंप को उनकी लीडरशिप के लिए भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि आपके शासनकाल में भारतीय कंपनियों को वहां बिजनस करना आसान हुआ है। तमाम प्रक्रियाएं तेज और आसान हो गई हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इसपर ट्रंप ने कहा कि जरूर, लेकिन मुझे अमेरिका का राष्ट्रपति बने रहना होगा। यहां उन्होंने अपनी जीत की भी उम्मीद जताई।

भारतीय CEOs से ट्रंप ने कहा- आपके PM हैं टफ मैन

टैक्स रेट में कटौती के लिए कहा शुक्रिया
मुकेश अंबानी ने ट्रंप को अमेरिका में कॉर्पोरेट टैक्स रेट घटाने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि आपने अमेरिका में टैक्स रेट घटाया, जिसके बाद भारत में भी उद्योगपतियों को राहत दी गई। 2019 में मोदी सरकार ने उद्योगपतियों को राहत देते हुए कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कटौती का ऐलान किया था। उद्योगपतियों ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की और इसका सकारात्मक असर भी दिखा।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर