scorecardresearch
 

हैप्पीनेस क्लास देख गदगद हुईं मेलानिया, बच्चों को Be Best प्रोग्राम के बारे में बताया

अमेरिका में बच्चों के सुधार के लिए 'BE BEST' कार्यक्रम चलाने वाली मेलानिया ने कहा कि वे अमेरिका में ऐसे ही बच्चों के बीच अपना ऐसे विचारों और कार्यक्रमों को बढ़ावा देती हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के हैप्पीनेस क्लास में मेलानिया ट्रंप (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली के हैप्पीनेस क्लास में मेलानिया ट्रंप (फोटो- पीटीआई)

  • 'सर्वोदय का मतलब सबके के लिए संपन्नता'
  • हैप्पीनेस क्लास देख प्रभावित हुईं मेलानिया
  • हैप्पीनेस क्लास में योग, ध्यान और कहानियां

दिल्ली के हैप्पीनेस क्लास देखने पहुंची अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने इस नये प्रयोग की तारीफ की है. मेलानिया ने कहा कि हैप्पीनेस पाठ्यक्रम देखकर वो प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि ये बड़ी अच्छी बात है कि इस स्कूल के बच्चे ध्यान के साथ क्लास की शुरुआत करते हैं.

मेलानिया ट्रंप दिल्ली सरकार के चर्चित हैप्पीनेस क्लास को देखने के लिए नानकपुरा स्थित सर्वोदय स्कूल पहुंची थीं. मेनालिया ने कहा कि आपके स्कूल सर्वोदय का मतलब सबके के लिए संपन्नता है. उन्होंने कहा कि ये उनका भारत का पहला दौरा है और यहां के लोग बेहद मिलनसार और दयालु हैं.

प्रेरणादायक है हैप्पीनेस क्लास

मेलानिया ने कहा कि हैप्पीनेस क्लास प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि इस क्लास ने शिक्षण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए इस स्कूल ने प्रेरणा दी है.

पढ़ें- Happiness Class देखने पहुंचीं मेलानिया, तिलक लगा-आरती उतारकर स्वागत

BE BEST कार्यक्रम चलाती हैं मेलानिया

अमेरिका में बच्चों के सुधार के लिए 'BE BEST' कार्यक्रम चलाने वाली मेलानिया ने कहा कि वे अमेरिका में ऐसे ही बच्चों के बीच अपना ऐसे विचारों और कार्यक्रमों को बढ़ावा देती हैं. मेलानिया ने कहा कि 'BE BEST'कार्यक्रम के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं, ये उद्देश्य हैं ड्रग्स के खतरों को बताना, ऑन लाइन सुरक्षा की जानकारी देना और बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अभियान चलाना.

Advertisement

trump-1_022520021917.jpgमेलानिया का स्वागत करनी बच्ची (फोटो-पीटीआई)

फर्स्ट लेडी ने कहा कि वे यहां का पारंपरिक नृत्य देखकर बेहद खुश हुईं. इससे पहले मेलानिया जब स्कूल पहुंचीं तो वहां बच्चों ने उन्हें तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया. मेलानिया ने स्कूल में बच्चों से बातें की और उनके विचार जानें.

गिफ्ट में मिला मधुबनी पेंटिंग

मेलानिया को सर्वोदय स्कूल के बच्चों ने गिफ्ट में मधुबनी पेंटिंग दी. ये पेंटिंग्स बच्चों ने खुद बनाई है.

Advertisement
Advertisement