दिल्ली में हिंसा: CAA को लेकर सुलग उठी देश की राजधानी, जानिए 24 घंटे का पूरा अपडेट
Advertisement

दिल्ली में हिंसा: CAA को लेकर सुलग उठी देश की राजधानी, जानिए 24 घंटे का पूरा अपडेट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में सोमवार को हुई हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत 4 लोग मारे गए हैं.

CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों और समर्थकों के समूह के बीच संघर्ष. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत 4 लोग मारे गए हैं. 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में डीसीपी शाहदरा सहित 8 पुलिस वाले भी हैं. इन सभी का दिल्ली के गुरु तेग बहादुर और मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

24 फरवरी की सुबह करीब 7 बजे मौजपूर चौक पर नागरिकता कानून के समर्थन में लोग बैठे थे.

सुबह करीब 10 बजे मौजपूर चौक से 200 मीटर आगे कबीर नगर इलाके के लोग नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में सड़क पर आ गए. थोड़ी देर बाद दिनों गुट आमने-सामने आ गए थे.

सुबह करीब 10. 30 बजे कबीर नगर और मौजपूर चौक पर दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी होने लगी. पत्थरबाज़ी दोपहर 1 बजे तक चलती रही.

इसके बाद नॉर्थ ईस्ट इलाके में अलग-अलग जगहों से पत्थरबाजी और आगजनी की खबरें आने लगीं.

नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा की आग में जली दिल्ली, एक पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत: सूत्र

करीब 2 बजे जाफराबाद इलाके में घरों और दुकानों में आग लगा दी गई.

करीब 2:30 बजे भजनपुरा इलाके में हिंसा की खबर आई वहां पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई. इसी बीच गोकलपुरी के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को पत्थर लगा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

करीब 2.30 बजे ही डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा चांद बाग़ में पत्थर लगने से घायल हो गए, अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

करीब 3 बजे जाफराबाद इलाके में एक शख्स ने गोली चलाई, जिसमे एक लड़का घायल हो गया.

करीब शाम 4 बजे करदमपुरी इलाके में फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई, पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे, ये करीब 6 बजे तक चला.

करीब 9 बजे प्रदर्शनकारियो ने गोकुल पुरी में टायर मार्किट में आग लगा दी.

देखें- VIDEO

Trending news