scorecardresearch
 

CAA हिंसा पर बोले मनीष सिसोदिया- तीन दशक से दिल्ली में हूं, इतना डर कभी नहीं लगा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में CAA के खिलाफ हुई हिंसा में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है. इस हिंसा में ईंट और पत्थर से घायल एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत सिर पर चोट लगने से हो गई, जबकि अब तक तीन नागरिक की भी मौत हो चुकी है. वहीं कई पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
मौजपुर में हुई हिंसा (Photo- PTI)
मौजपुर में हुई हिंसा (Photo- PTI)

  • CAA पर जाफराबाद में हिंसा, कई इलाकों में माहौल तनावपूर्ण
  • डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर जताई चिंता, लिखा- क्या हो गया ये

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हिंसा भड़की. CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और समर्थकों के बीच बवाल बेकाबू हो गया. दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी होती रही. इस दौरान एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया गया. कई गाड़ियों, दुकानों और घरों में आग लगा दी गई. झड़प के बीच एक शख्स ने 8 राउंड फायरिंग की. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को टियर गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा.

वहीं इस हिंसा में ईंट और पत्थर से घायल एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत सिर पर चोट लगने से हो गई, जबकि अब तक तीन नागरिक की भी मौत हो चुकी है. वहीं कई पुलिसकर्मी और लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CAA पर कैसे भड़की दिल्ली में हिंसा, 10 प्वाइंट में जानें सब कुछ

इस हिंसा के बाद दिल्ली का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं, हिंसा पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं?

Advertisement

एक और ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा, दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थ ईस्ट जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने हिंसा फैलाने को लेकर बीजेपी नेता और दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि ये लोग नौकरी जनता की करते हैं, लेकिन काम बीजेपी के लिए करते हैं.

बाबरपुर के AAP विधायक और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया, बाबरपुर में चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है दंगाई फायरिंग व आग लगाते घूम रहे हैं लेकिन पुलिस फोर्स नहीं है.

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में आज पूरा दिन हिंसा से भरा रहा. हिंसा से सिर्फ और सिर्फ आम जनता और देश का नुकसान होता है. इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सबकी है.

Advertisement

दिल्ली में हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे संयम और समझ दिखाएं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मौजपुर हिंसा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में मध्यस्थता की शुरुआत की. फिर पुलिस भड़काऊ नारा लगाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को ऐसी जगहों पर जाने की अनुमति कैसे दे सकती है?

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, मैं उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे. किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

एक अन्य ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, एलजी अनिल बैजल से बातचीत की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, वहीं, एलजी अनिल बैजल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगाई है. इसके बाद इलाके में पांच या उससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. वहीं इलाके में कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती भी की गई है. जिला प्रशासन दोनों पक्षों से हिंसा को दूर करने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. दिल्ली पुलिस ने भी शांति की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर भरोसा ना करने की अपील की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement