1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पृथ्वी को चपटा साबित करने की कोशिश में जान गई

२४ फ़रवरी २०२०

मैड माइक नाम से विख्यात स्वघोषित खोजी और दुस्साहसी ह्यूग्स की मौत हो गई है. अपने बनाए रॉकेट का हादसा उनकी मौत की वजह बना. ह्यूग्स पृथ्वी को चपटा साबित करने की कोशिश में थे.

https://p.dw.com/p/3YGym
Archivbild | Stuntman «Mad Mike» stirbt bei Flug in selbstgebauter Rakete
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/The Daily Press/J. Quigg

हादसा कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में इस सप्ताहांत हुआ. साइंस चैनल अपनी आगामी सीरीज "होममेड एस्ट्रोनॉट" में माइकल ह्यूग्स की कहानी दिखाने वाला था. इसी चैनल ने ट्वीट कर बताया है, "अपने बनाए रॉकेट को लॉन्च करने की कोशिश में माइकल मैड माइक ह्यूग्स की दुखद मौत हो गई." साइंस चैनल ने ह्यूग्स की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि हमेशा से उनका सपना था कि उनका सफर चैनल पर  दिखाया जाए.

फ्रीलांस पत्रकार जस्टिन चैपमैन उनके रॉकेट लॉन्च की फिल्म बना रहे थे. उन्होंने इस हादसे का वीडियो ट्विटर पर डाला है. वीडियो में दिख रहा है कि मोजावे डेजर्ट से रॉकेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद गिर गया. यह जगह लॉस एंजेलेस से करीब 150 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है.

चैपमैन ने लॉस एंजेलेस टाइम्स को बताया कि 64 साल के ह्यूग्स रॉकेट के उड़ान भरने के दौरान शायद बेहोश हो गए थे. चैपमैन के मुताबिक "पैराशुट खुलने के दौरान फट गया. रॉकेट सीधे पहले ऊपर की तरफ गया और फिर घुम कर सीधे जमीन पर आ गिरा."

Stuntman «Mad Mike» stirbt bei Flug in selbstgebauter Rakete
तस्वीर: Reuters/Science Channel

वीडियो से पता चलता है कि रॉकेट लॉन्चर एक ट्रक के पिछले हिस्से पर लगाया गया था. सैन बर्नार्डिनो काउंटी के शेरिफ के दफ्तर ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करेगा.

ह्यूग्स को 2002 में तब ख्याति मिली जब उन्होंने कैलिफोर्निया में पेरिस के स्पीडवे से लिमोजिन की  103 फीट लंबी छलांग लगवाई. इस स्टंट को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने "लिमोजिन की सबसे लंबी रैंप जंप" के रूप में दर्ज किया.

Südafrika | Stuntman «Mad Mike» stirbt bei Flug in selbstgebauter Rakete - Beerdigung in Durban
तस्वीर: Reuters/R. Ward

दुस्साहसी ह्यूग्स इसके बाद यह साबित करने में जुट गए कि पृथ्वी चपटी है. इसी बात का प्रमाण देने के लिए वह खुद से रॉकेट बना कर पृथ्वी के वातावरण और बाहरी अंतरिक्ष की सीमा तक जाना चाहते थे.

एनआर/एके(रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी