scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ

मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 1/8
मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इसके बाद मलेशिया में नई सरकार के गठन का रास्ता खुल गया है.
मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 2/8
94 वर्षीय पीएम महातिर ने दो लाइन का बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सुबह 5 बजे (कुआलालंपुर के समयानुसार) देश के सुल्तान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 3/8
बता दें कि महातिर कश्मीर पर अपने मुखर विरोध और पाकिस्तान को खुलकर समर्थन देने के लिए भी काफी वक्त से चर्चा में हैं.
Advertisement
मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 4/8
पार्टी के अध्यक्ष मुहयिद्दीन यासीन की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, महातिर की पार्टी प्रबूमि बेरसतू मलेशिया ने भी गठबंधन सरकार पकातन हरप्पन को छोड़ दिया है.
मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 5/8
महातिर के इस्तीफा का ये फैसला पिछले कुछ सप्ताहों से जारी राजनीतिक जंग के बाद आया है. रविवार को रिपोर्ट्स आई थीं कि महातिर नई सरकार का गठन करने की योजना बना रहे हैं जिसमें वह अपने वादे से उलट घोषित उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम को शामिल नहीं करेंगे.

मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 6/8
मलेशिया में हमेशा से दो अहम राजनीतिक शख्सियतों की लड़ाई का इतिहास रहा है जिसका नया अध्याय 94 साल के महातिर और 72 साल के अनवर के बीच विवाद है.

मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 7/8
अनवर और महातिर ने यूएमएनओ के प्रभुत्व वाले बारिसन नैशनल कोलिशन को सत्ता से हटाने के लिए 2018 के चुनाव से पहले एक साथ आने का फैसला किया था. छह दशक से मलेशिया की सत्ता पर स्थापित दल को हराते हुए अनवर-महातिर के गठबंधन ने तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से कुर्सी छीन ली थी.

मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा, कश्मीर पर खड़े थे PAK के साथ
  • 8/8
हालांकि, दोनों के बीच तनाव तब बढ़ता गया जब महातिर ने वादे के मुताबिक अनवर को सत्ता स्थानांतरण के लिए एक समयसीमा निर्धारित करने से मुकर गए. अनवर पिछले कुछ वक्त से महातिर और उनकी पार्टी पर धोखा करने और साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement