कांग्रेस एक अध्यक्ष क्यों नहीं चुन पा रही?

  • कमलेश
  • बीबीसी संवाददाता
कांग्रेस

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की क़रारी हार के बाद रणनीति को लेकर उठा विरोध अब नए अध्यक्ष की मांग तक पहुंच गया है. पार्टी नेता दो धड़ों में बँटे दिख रहे हैं.

कांग्रेस से वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मांग की है कि कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष के पद को भरने के लिए चुनाव होना चाहिए. इससे पहले उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का चुनाव कराए.

वहीं, एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि संगठनात्मक सुस्ती को ख़त्म करने के लिए चिंतन बैठक होनी चाहिए.

इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कांग्रेस के कई बड़े नेता डरते हैं, यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश नहीं हो पाई है. डर की वजह है कि कौन बिल्ली के गले में घंटी बांधे.

शशि थरूर

इमेज स्रोत, PIB

दिल्ली चुनाव के बाद बँटे नेता

कांग्रेस में इस विवाद की शुरुआत दिल्ली का चुनाव हारने के बाद हुई थी.

तब कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयराम रमेश ने पार्टी में विचारधारा बदलने और पुनरावोलकन करने की सलाह दी थी.

वहीं, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जब आम आदमी पार्टी की जीत और बीजेपी की हार पर ख़ुशी जताई तो पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनका कड़ा विरोध किया था.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

उन्होंने चिदंबरम से सवाल किया था कि क्या कांग्रेस ने क्षेत्रीय दलों से बीजेपी को हराने का काम करना शुरू कर दिया है. क्या कांग्रेस को अपनी दुकान बंद कर लेनी चाहिए?

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

इसी तरह मिलिंद देवरा और अजय मकान के बीच भी ट्विटर पर लड़ाई छिड़ गई थी. जब मिलिंद देवड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल की तारीफ़ की तो अजय माकन ने उन्हें पार्टी बदलने की सलाह दे डाली.

इस पर देवरा ने माकन के लिए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर ज़ोर नहीं दिया होता तो कांग्रेस सत्ता में होती.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

कांग्रेस में काफ़ी समय तक मंथन के बाद सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष चुनी गई थीं लेकिन पार्टी के लिए एक स्थायी अध्यक्ष अब भी नहीं चुना गया है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 4
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 4

लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद से समय-समय पर नए अध्यक्ष की मांग उठती रही है. इस बार तो कई बड़े नेताओं ने इस नेतृत्व की मांग की है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनवा में देरी क्यों हो रही है.

देरी की वजह

इस पर वरिष्ठ पत्रकार जतिन गांधी कहते हैं, ''लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने जल्दबाजी में इस्तीफ़ा दे दिया था. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव हारा था और उनके पूरी तरह प्रचार में शामिल न रहने पर भी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया. अब दोबारा से उन्हें लाने के लिए कांग्रेस को कुछ न कुछ तो ठोस कारण देना होगा. पार्टी को उनकी ही ज़रूरत है ये दिखाना होगा. इसलिए अध्यक्ष के चुनाव में समय लग रहा है.''

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार अर्पणा द्विवेदी कहती हैं कि कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो गांधी परिवार से आगे सोच ही नहीं सकती. गांधी परिवार ही कांग्रेस की एकजुटता का बड़ा कारण है. जब गांधी परिवार में कोई सही विकल्प नहीं मिलता तो कांग्रेस भटकती रह जाती है. हालांकि, राहुल गांधी ही मौजूद विकल्प हैं लेकिन सही समय और कारण ज़रूरी होगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

इमेज स्रोत, FACEBOOK/RAHULGANDHI

राहुल गांधी ही क्यों

सोनिया गांधी ने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली है. भले ही अध्यक्ष कोई भी रहे लेकिन पार्टी में हमेशा उनका कद उतना ही बड़ा है.

उसी तरह प्रियंका गांधी भी पूरे जोश के साथ लोकसभा चुनाव में उतरी थीं. पार्टी के लोगों के बीच भी उनकी ख़ासी लोकप्रियता है और अध्यक्ष पद के लिए भी उनका नाम चर्चा में आता है. फिर भी राहुल गांधी ही अंतिम विकल्प क्यों बन जाते हैं?

अर्पणा द्विवेदी कहती हैं, ''सोनिया गांधी लंबे समय से बीमार चल रही हैं. उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. ऐसे में कोई चाहिए जो हर समय पार्टी के लिए मौजूद रहे और मजबूत फ़ैसले ले.''

''वहीं, प्रियंका गांधी को देखें तो वो कई सालों तक पार्टी से दूर रही हैं तो अब अचानक अध्यक्ष पद संभालना मुमकिन नहीं है. पार्टी में हमेशा राहुल गांधी को ही नेतृत्व के तौर पर उभारा गया है. फिर उनका परिवार भी प्रियंका को आगे नहीं लाना चाहता. अगर ऐसा होता तो वो पहले ही राजनीति में आ चुकी होतीं.''

प्रियंका गांधी और राहलु गांधी

इमेज स्रोत, PTI

राहुल गांधी के नाम पर विवाद क्यों

जब कांग्रेस के पास राहुल गांधी ही एकमात्र विकल्प हैं और अब उनकी ज़रूरत भी महसूस होने लगी है तो भी उनके नाम के साथ विवाद क्यों खड़ा हो जाता है.

अर्पणा द्वेदी का मानना है कि राहुल गांधी के साथ समस्या ये है कि उनमें नेतृत्व क्षमता तो है लेकिन निरंतरता नहीं है. वो बड़े जोश से आते हैं और फिर अचानक गायब हो जाते हैं. पार्टी में और लोगों के बीच जगह बनाने के लिए आपको लगातार काम करना होता है भले ही चुनाव हारें या जीतें. राजनीति में तुरंत जीत की उम्मीद नहीं कर सकते.

वह कहती हैं, ''लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने सोचा था कि उन्होंने बहुत मेहनत की लेकिन उन्हें पार्टी के सभी नेताओं से पूरी तरह समर्थन नहीं मिला. इसलिए उन्होंने हार की ज़िम्मेदारी लेने की बात भी की थी. फिर जब ख़ुद हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफ़ा दिया था तो सोचा था कि उनके बाद पूरी कांग्रेस वर्किंग कमिटी इस्तीफ़ा दे देगी और फिर वो नए सिर से पार्टी का गठन करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ.''

सोनिया गांधी, राहलु गांधी और राजीव गांधी

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/REUTERS

जतिन गांधी भी मानते हैं कि राहुल गांधी की अपनी प्रगति बहुत धीमी रही है उसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता उन्हें वारिस के तौर पर ही देखते हैं. वो गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को नहीं सोच पाते.

जतिन गांधी कहते हैं, ''नेताओं का कहना होता है कि गांधी परिवार देश में लोगों को आकर्षित करता है. लोग उन्हें सुनना और देखना चाहते हैं. लेकिन, जिस तरह कांग्रेस की हालत ख़राब हुई और वो लगातार चुनाव हारी है तो ये कारण अब ख़ास मायने नहीं रखता.''

''इससे बड़ा कारण है कि कांग्रेस को एकजुट रखने की क्षमता. अगर कांग्रेस का इतिहास देखें तो लगातार कांग्रेस का नेतृत्व गांधी परिवार के पास ही रहा है. राजीव गांधी के जाने के बाद सोनिया गांधी ने पार्टी से दूरी बनाने की कोशिश भी की थी लेकिन तब कांग्रेस में ही बिखराव हो गया. तब सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली. दरअसल, कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के कमान में ही एकजुट रह पाती है वरना उसमें अलग-अलग धड़े बन जाते हैं. ''

सोनिया गांधी, राहलु गांधी और प्रियंका गांधी

इमेज स्रोत, PTI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

बिखर रही है कांग्रेस?

दिल्ली में भले ही कांग्रेस की हार रणनीतिक बताई जा रही है लेकिन फिर पार्टी के नेता दो धड़ों में बंटे दिखे.

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तनातनी सामने आती रहती है. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.

क्या ये किसी भी पार्टी में होने वाले सामान्य मतभेद हैं या नेतृत्व ना होने से पार्टी बिखर चुकी है?

विश्लेषकों का मानना है कि इस वक़्त कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है. पार्टी में अंदरूनी मतभेद तो हैं हीं बल्कि ज़मीन स्तर पर भी जोश की कमी है.

अपर्णा द्विवेदी कहती हैं, ''ये सही है कि पार्टी सबसे ख़राब दौर में है और उसे एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो हमेशा उपलब्ध रहे और कड़े फैसले ले. जो कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाए कि हम आगे बढ़ेंगे और काम करेंगे. पर ये भी सच है कि पार्टी में विरोध के स्वर बार-बार उठते रहे हैं और फिर शांत भी हो जाते हैं. ''

''कांग्रेस को वो नेतृत्व नहीं मिल रहा है जिसका फ़िलहाल सख़्त ज़रूरत है. राहुल गांधी में वो नेतृत्व मिलेगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)