सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

भीम आर्मी का भारत बंद: मेरठ में तीन युवक हिरासत में, अलीगढ़ में हालात बेकाबू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Sun, 23 Feb 2020 02:22 PM IST
Bharat Bandh today live updates Chandrashekhar Azad, high alert in UP Bihar, opposition support this
अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

  • भीम आर्मी के मुखिया चंद्रखेखर आजाद ने सीएए, एनआरसी और दलितों की पिटाई के विरोध में भारत बंद बुलाया है।
  • बंद के मद्देनजर यूपी और बिहार में हाई अलर्ट है।
  • कई दलों ने बंद का समर्थन किया है।
  • आजाद ने लोगों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

02:18 PM, 23-Feb-2020

अलीगढ़ के कई इलाकों में बाजार बंद

अलीगढ़ के ऊपरकोट कोतवाली के सामने भी धरना प्रदर्शन जारी है। वहां भी लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही है। पुलिस के समझाने पर बार-बार टकराव के हालात बन रहे हैं। दिल्ली गेट और ऊपरकोट थाना क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों के सभी बाजार बंद हैं। करीब 12:30 बजे सब्जी मंडी इलाके के दुकानदारों को भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान करते हुए बाजार बंद करा दिया गया है। 
02:17 PM, 23-Feb-2020

अलीगढ़ में बेकाबू होने लगे हालात

अलीगढ़ के शाहजमाल ईदगाह के सामने नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। रविवार दोपहर प्रदर्शनस्थल पर करीब 8000 लोग जुट गए। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की टोलियां नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में घूम रही हैं। 
02:04 PM, 23-Feb-2020

आंबेडकर की प्रतिमा को पहनाई माला

भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने औरंगाबाद में उच्चतम न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ मार्च निकाला जिसमें कहा गया है कि सरकारी नौकरी और पदोन्नति में कोटा देने के लिए राज्य बाध्य नहीं हैं। उन्होंने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को भी माला पहनाई।
 
 
विज्ञापन
11:47 AM, 23-Feb-2020

बदर अली नजरबंद, हिरासत में तीन युवक

भीम आर्मी के भारत बंद के एलान के इनपुट पर पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेरठ के कमिश्नरी पार्क से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं बदर अली को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। गौरतलब है कि 30 जून 2019 को शांति मार्च के जुलूस में बदल अली जेल गया था। उधर भीम आर्मी के बंद के एलान को देखते हुए आंबेडकर चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी अजय साहनी ने शनिवार को सभी थानेदारों को निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में भीड़ सड़क पर उतरी तो थानेदार निलंबित किए जाएंगे। सीओ भी जिम्मेदार होंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है। रविवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाला। 
08:48 AM, 23-Feb-2020

बिहार में बंद का असर

भारत बंद का असर बिहार के कई जिलों में दिखना शुरू हो गया है। दरभंगा में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है वहीं बेगूसराय में भी असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिहार में बंद का राजद, भाकपा (माले) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है।
08:28 AM, 23-Feb-2020

किसी भी अप्रिय घटना से बचें: चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। जय भीम। मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।'
विज्ञापन
08:20 AM, 23-Feb-2020

बंद को मिला बिहार की विपक्षी पार्टियों का साथ

चंद्रशेखर आजाद द्वारा बुलाए गए भारत बंद का विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है। यह बंद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ है जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकारी नौकरियों और पदोन्नति में कोटा देने के लिए बाध्य नहीं हैं। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और दलितों की पिटाई को लेकर भी बंद बुलाया गया है। वहीं बिहार में भी बंद के मद्देनजर हाई अलर्ट है।

08:20 AM, 23-Feb-2020

मेरठ जोन में हाई अलर्ट

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि हम स्थिति पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट को एक-दूसरे से साझा किया जा रहा है। फिलहाल मिले इनपुट के अनुसार भारत बंद का पश्चिमी यूपी में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दो अप्रैल को हुई हिंसा के तहत सावधानी बरती जा रही हैं। कुमार ने कहा, 'दो साल पहले दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान सोशल मीडिया की वजह से हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, हम निश्चित रूप से हाई अलर्ट पर हैं और हमारी नजर संभावित उपद्रवियों पर है। सोशल मीडिया पर खासतौर से नजर रखी जा रही है।'

07:38 AM, 23-Feb-2020

भीम आर्मी का भारत बंद: मेरठ में तीन युवक हिरासत में, अलीगढ़ में हालात बेकाबू

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को भारत बंद का एलान किया हुआ है। जिससेके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। दो अप्रैल, 2018 को जहां-जहां हिंसा हुई थी, वहां पुलिसबलों को तैनात किया जाएगा। शनिवार को एसएसपी ने वायरलैस के जरिए संदेश दिया कि जिस क्षेत्र से भीड़ आई, वहां के थानेदार को निलंबित कर दिया जाएगा।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed