ट्रंप जायेंगे आगरा, 23-24 फरवरी को ताजमहल जाने वाले पर्यटक इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Advertisement

ट्रंप जायेंगे आगरा, 23-24 फरवरी को ताजमहल जाने वाले पर्यटक इन बातों का जरूर रखें ध्यान

पहले पर्यटक अपनी गाड़ी से ताज के गेट तक पहुंच जाते थे. लेकिन अब पर्यटकों की गाड़ी को गेट से काफी पहले ही रोक दिया जाएगा 

प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा: अगर आप 22, 23 और 24 फरवरी को ताजमहल दीदार का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की 24 फरवरी की विजिट के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मद्देनज़र पर्यटकों की गाड़ियों को करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा. पर्यटकों की गाड़ियां शिल्पग्राम तक नहीं पहुचेंगी. 

गोल्फ कार्ट भी मिलना मुश्किल
पर्यटक पहले अपनी गाड़ी से शिल्पग्राम तक जाते थे फिर वहां से गोल्फ कार्ट के माध्यम से ताजमहल तक पहुंच जाते थे, पर ट्रंप की विजिट के लिए 17 गोल्फ कार्ट अमेरिका की एडवांस टीम ने पहले ही अपने घेरे में ले ली है. इसके चलते गोल्फ कार्ट भी आम पर्यटकों के लिए मिलना मुश्किल है.

LIVE TV देखें

अमेरिकी कमांडो चलाएंगे गोल्फ कार्ट
होटल अमर विलास से लेकर ताज के पूर्वी गेट तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार स्पेशल बस या गोल्फ कार्ट से ताजमहल पहुंचेगा. काफिले में 17 से अधिक गोल्फ कार्ट होंगी. जिन गोल्फ कार्ट में ट्रंप और उनका परिवार बैठेगा उनमें अमेरिकी कमांडो ड्राइवर रहेगा.

24 की सुबह साढ़े दस बजे के बाद नही मिलेगी तक की टिकट
24 फरवरी को अगर आप ताजमहल देखना चाह रहे हैं तो सुबह साढ़े दस से पहले ही ताज का दीदार कर लें. इसके बाद आपको ताज की टिकट नही मिलेगी और 12 बजे तक ताज के अंदर जितने भी पर्यटक होंगे उन सबको बाहर निकाल दिया जाएगा. ताज आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जायेगा.

Trending news