सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

IND vs NZ 1st Test: भारत की मजबूत वापसी, दूसरे दिन कीवियों को मिली 51 रन की बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Sat, 22 Feb 2020 11:59 AM IST
India vs New Zealand Live Cricket Score 1st Test Day 1 Match Scorecard News Updates
भारत बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसका टॉप ऑर्डर कीवी गेंदबाजों के सामने ढेर हो गया। दूसरे दिन टीम इंडिया ने 122 रन से आगे खेलते हुए 43 रन जोड़े और 165 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद केन विलियमसन के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 216 रन बनाए। मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर फिलहाल 51 रनों की बढ़त हासिल है। 
विज्ञापन

लाइव अपडेट

11:49 AM, 22-Feb-2020

दूसरे दिन का खेल खत्म, कीवियों को मिली बढ़त

वेलिंग्टन टेस्ट का दूसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 122 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन साउदी और जेमीसन के आगे कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 165 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान केन विलियमसन (89) और रास टेलर (44) की 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 216 रन बनाए।
 


मेजबान टीम को भारत की पहली पारी के आधार पर 51 रनों की बढ़त मिल गई है, वहीं उसकी तरफ से बीजे वाटलिंग (14) और ग्रैंडहोम (04) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, वहीं शमी और अश्विन ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले भारत की तरफ से पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 46 रन बनाए तो न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी और जेमीसन ने चार-चार विकेट चटकाए।
11:33 AM, 22-Feb-2020

अश्विन ने निकोल्स को भेजा पवेलियन

अश्विन को बढ़िया गेंदबाजी का इनाम मिला और उन्होंने अपना पहला विकेट हासिल किया। आश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को विराट के हाथों कैच करवाकर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। आउट होने से पहले निकोल्स ने 62 गेंदों में 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 207/5वाटलिंग (09) और कॉलिन ग्रैंडहोम (00)
11:26 AM, 22-Feb-2020

न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। मेजबान टीम ने भारत की पहली पारी के आधार पर 37 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 202/4निकोल्स-(16) और वाटलिंग (05)
विज्ञापन
11:13 AM, 22-Feb-2020

ड्रिंक्स ब्रेक

आखिरी सेशन से पहले ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया है, दूसरे दिन का खेल खत्म होने में तकरीबन 16 ओवर बाकी हैं। न्यूजीलैंड के पास फिलहाल पहले पारी में 25 रन की बढ़त है। न्यूजीलैंड का स्कोर 190/4निकोल्स-(07) और वाटलिंग (02)
11:00 AM, 22-Feb-2020

शमी ने किया विलियमसन का शिकार

भारत ने बुमराह की जगह पर शमी को गेंद देने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। शमी ने आते ही चौथी गेंद पर कप्तान विलियमसन को रविन्द्र जडेजा के हाथों कैच करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। आउट होने से पहले विलियमसन ने 153 गेंदों में 89 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 185/4निकोल्स-(04) और वाटलिंग (00)
10:24 AM, 22-Feb-2020

100वें टेस्ट में टेलर अर्धशतक से चूके

इशांत शर्मा ने बार फिर से टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए न्यूजीलैंड की महत्वपूर्ण साझेदारी तोड़ी है। शर्मा ने 53वें ओवर की पहली गेंद पर टेलर को पुजारा के हाथों कैच करवाया। आउट होने से पहले टेलर ने 44 रन बनाए और विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। न्यूजीलैंड का स्कोर 167/3विलियमसन-(75) और निकोल्स-(00)
विज्ञापन
10:23 AM, 22-Feb-2020

न्यूजीलैंड को मिली बढ़त

न्यूजीलैंड ने भारत की पहले पारी के आधार पर एक रन की बढ़त ले ली है। भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे और अब न्यूजीलैंड की टीम उस स्कोर से आगे निकल गई है।
09:29 AM, 22-Feb-2020

विलियमसन का अर्धशतक

केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन ने 93 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही उन्होंने टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। न्यूजीलैंड का स्कोर 127/2विलियमसन-(52) और टेलर-(27)
09:02 AM, 22-Feb-2020

चायकाल

मेजबान न्यूजीलैंड ने शुरुई झटकों से उबरते हुए तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए हैं। लंच के बाद के सेशन में कीवियों ने 99 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। भारत के पहली पारी के स्कोर से न्यूजीलैंड की टीम अभी भी 49 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बाकी है। कप्तान विलियमसन अपने अर्धशतक के करीब हैं और टेलर भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।  चायकाल तक न्यूजीलैंड का स्कोर 116/2, विलियमसन-(46) और टेलर-(22)
08:48 AM, 22-Feb-2020

न्यूजीलैंड के 100 रन

दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से एक और अहम साझेदारी हो रही है। कप्तान विलियमसन और अपना 100वां टेस्ट खेल रही रोस टेलर ने तेजी से 32 रन जोड़ लिए हैं और न्यूजीलैंड के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है। 36 ओवर के बाद  न्यूजीलैंड का स्कोर 104/2, विलियमसन-(44) और टेलर-(18)
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed