इस रेलवे स्टेशन पर लीजिए एयरपोर्ट का मजा! मसाज से लेकर फ्री टिकट तक मिलेगी ये सुविधाएं
Advertisement

इस रेलवे स्टेशन पर लीजिए एयरपोर्ट का मजा! मसाज से लेकर फ्री टिकट तक मिलेगी ये सुविधाएं

आने वाले कुछ दिनों में भारतीय रेलवे स्टेशनों का कायापलट होने वाला है. 

इस रेलवे स्टेशन पर लीजिए एयरपोर्ट का मजा! मसाज से लेकर फ्री टिकट तक मिलेगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली: आने वाले कुछ दिनों में भारतीय रेलवे स्टेशनों का कायापलट होने वाला है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. जिसकी शुरुआत आनंद विहार रेलवे स्टेशन से की है. इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जरिए यात्री सुविधाओं के साथ ही स्टेशन को डेवलप करने की शुरुआत कर दी है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ना सिर्फ यात्रियों के लिए लिट्टी चोखा, पोहा, कचोरी ,डोसा, बड़ा पाव से लेकर से लेकर तरह-तरह के उत्तर भारतीय ,दक्षिण भारतीय व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, बल्कि रेल यात्रियों की हेल्थ फिटनेस और रीडिंग हैबिट को देखते हुए सुविधाएं शुरू की है.

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा आनंद विहार 
स्टेशन पर बुक स्टॉल, मेडिकल सेंटर, हेल्थ चेकअप एटीएम, आराम के लिए लग्जरी लाउंज, मसाज चेयर जैसी सुविधाओं की शुरुआत की गई है. इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी एसके लोहिया के मुताबिक देश में पहले चरण में भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय डेवलप किया जा रहा है, जिसमें प्लेटफार्म के ऊपर फाइव स्टार होटल की सुविधा रहेगी. दूसरे चरण में देश के बाकी रेलवे स्टेशनों के डेवलपमेंट पर रेलवे का फोकस है आनंद विहार आने वाले दिनों में रिनोवेट होकर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा.

fallback

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है. रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी मशीन लगाई गई है. मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट के इच्छुक व्यक्ति को इस मशीन के समक्ष तीन मिनट में 30 दंड-बैठक लगानी होगी. 'फिट इंडिया दंड-बैठक मशीन' नामक देश की यह पहली मशीन है.

प्लेटफॉर्म का टिकट दो घंटे के लिए होता है जो 10 रुपये का मिलता है. दरअसल, आनंद विहार स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिसके सामने 180 सेकंड में 30 दंड-बैठक करने पर आपको प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त मिलेगा. बताया गया है कि यह भारत की पहली दंड-बैठक मशीन है. इसे 'फिट इंडिया दंड- बैठक मशीन' नाम दिया गया है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी यह सुविधा आंनद विहार रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है. इसे एक निजी कंपनी ने लगाया है. इसके सफल होने पर दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी इसी मॉडल पर मशीनें लगवाई जाएंगी. इसका सीधा फायदा यात्रियों को छोड़ने या ले जाने वाले लोगों को मिलेगी. इंतजार के समय में वह व्यायाम करके मुफ्त में टिकट भी ले सकेंगे.

लग्जरी वेटिंग रूम की सुविधा
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आप पेमेंट करके खास रूप से तैयार किए गए लग्जरी वेटिंग रूम में बैठ सकते हैं. जिसका पेमेंट शुरुआती 20 रुपए उसके दो घंटे बाद 10 रुपया के हिसाब से भुगतान होगा. इसी तरह भारतीय रेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को आगे बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशन पर ही खासतौर की शॉप की शुरुआत की गई है. जहां पर मेक इन इंडिया के तहत बने प्रोडक्ट मिलेंगे.

आईआरएसडीसी के चेयरमैन एसके लोहिया के मुताबिक इसका मकसद यही है कि मेक इन इंडिया के प्रोडक्ट को प्राथमिकता मिले. रेलवे स्टेशन पर हर दिन हजारों की तादाद में लोग आते हैं, वह स्टार्टअप इंडिया को भी समझ सके और प्रधानमंत्री के अभियान को पूरा करने में मदद कर सके. इसके साथ-साथ भारतीय रेल ने स्टेशन परिसर मेंफुल बॉडी चेकअप मशीन की भी शुरुआत की है, जहाँ पर 50 रुपये में आप अपने पूरे शरीर की जाँच करा सकते हैं. इसके बाद आपको मात्र 3 मिनट में ही प्रिंटेड रिपोर्ट दे दी जाएगी. 

थकान दूर करने के लिए मसाज की सुविधा
भारतीय रेल ने अब अपने प्लेटफ़ॉर्म से यात्रा करके आए हुए लोगों की थकान मिटाने के लिए मसाज पार्लर तैयार किए हैं, जहाँ पर बॉडी मसाज मशीनों के ज़रिए की जाएगी. जिसका शुल्क साठ रुपये से लेकर एक सौ साठ रुपया रखा गया है.

मोबाइल चार्ज के लिए डिजिटल चार्जिंग लॉकर
अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और ऐसे में जब आप अपना मोबाइल स्टेशन पर चार्ज करना चाहते हैं और मोबाइल की सेफ्टी भी बरकरार रखना चाहते हैं, इसके लिए भारतीय रेल स्टेशन पर चार्जिंग लॉकर लेकर आया है. यहां पर एक कूपन लेकर अपने मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. केवल एक बार कोड के जरिए ही आपका लॉक खुलेगा. जिसमें आपका मोबाइल रखा होगा और मोबाइल मैं आपको किसी भी तरह के केवल लेकर आने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सारे चार्जिंग प्वाइंट सौर पैनल और कैबिन में मौजूद होंगे.आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए 20 से अधिक सुविधाएं रेल यात्रियों का सफर आसान बनाएगी. 

Trending news