Asian wrestling championship: महिला पहलवानों ने किया कमाल, भारत ने जीते 3 गोल्ड
Advertisement

Asian wrestling championship: महिला पहलवानों ने किया कमाल, भारत ने जीते 3 गोल्ड

दिव्या काकरान, पिंकी और सरिता मोर ने चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. 

भारतीय महिलाओं ने का एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में दबदबा कायम रखा हुआ है. (फोटो:  IANS)

नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (Asian wrestling championship) में  तीन गोल्ड मेडल जीत कर कमाल दिखाया है. दिव्या काकरान, पिंकी और सरिता मोर ने अपने अपने वर्ग में  चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. अब इस प्रतियोगिता में भारत के पास महिला वर्ग में तीन गोल्ड और एक रजत मेडल है. 

निर्मला देवी को रजत मेडल मिला. फाइनल मुकाबले में दिव्या ने जापाना की नारूहा मत्सुयुकी को 6-4 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. दिव्या ने इसे पहले कजाकिस्तान, मंगोलिया, उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को भी शिकस्त दी थी. 68 किग्रा भार वर्ग में मुकाबला राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया था और इसमें पांच पहलवानों ने हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें: Women T20 WC: भारत का शानदार आगाज, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात

दिन का दूसरा गोल्ड मेडल भारत की पिंकी ने 55 किग्रा में हासिल किया. पिंकी ने मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा को मुकाबले में 2-1 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं दूसरी और सरिता ने फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की बटसेटेग एटलाटंसेग को 3-2 सें हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया.  

भारत के पास इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में तीन गोल्ड और एक रजत मेडल है. वहीं महिला वर्ग के आखरी दिन 53,57,62, 65 और 72 किग्रा वर्ग के मुकाबले खेले जाने है.
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news