scorecardresearch
 

IND vs AUS T20-WC: पूनम का प्रहार, वर्ल्ड चैम्पियन की हार, ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी टीम इंडिया

India W (IND) vs Australia W (AUS) Live Score, ICC Women's T20 World Cup 2020: महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पूनम यादव की खतरनाक गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड ने वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 17 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X
ICC Women's T20 World Cup 2020, India W (IND) vs Australia W (AUS) Live Score
ICC Women's T20 World Cup 2020, India W (IND) vs Australia W (AUS) Live Score

  • प्लेयर ऑफ द मैच पूनम यादव (4-0-19-4)
  • भारत का अगला मैच अब बांग्लादेश से

भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को सिडनी शोग्राउंड मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवरों में 115 रन ही बना सकी. भारत का अगला मैच 24 फरवरी को पर्थ में बांग्लादेश के खिलाफ है.

मेजबान टीम के लिए एलिसा हीली ने 35 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सिर्फ एश्ले गार्डनर ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं. उन्होंने 34 रन बनाए.

भारत के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए. इस बीच वह हैट्रिक से चूक गईं. उनके अलावा शिखा पांडे ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया.

इससे पहले भारत ने दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रनों के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. दीप्ति ने 46 गेंदों की पारी में तीन चौके मारे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली.

Advertisement
And vs Aus : ऐसी रही भारत की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 133 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली और शुरुआती झटकों से टीम को उबारते हुए सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया.

महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए.

तूफानी शुरुआत के बाद गिरे 3 विकेट

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की तूफानी शुरुआत की. दोनों ने मिलकर शुरुआती 4 ओवर में 40 रन जोड़े. लेकिन 5वें, 6ठे और 7वें ओवर में गिरे 3 विकेटों के कारण रनों की रफ्तर पर ब्रेक लग गया.

पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में 5वें ओवर में गिरा. मंधाना 10 रन बनाकर LBW हो गईं. इससे पहले तीसरे ओवर में शेफाली वर्मा ने एक चौका और एक शानदार छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए. हालांकि, वो भी लम्बी पारी नहीं खेल सकीं और छठे ओवर में 29 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को कैच थमा बैठीं.

रोड्रिगेज और दीप्ति ने की अर्धशतकीय साझेदारी

टीम इंडिया संभल पाती 7वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इस तरह भारत का तीसरा विकेट गिर गया. जेम्मिहा रोड्रिगेज और दीप्ति शर्मा ने मिलकर 50 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद 33 गेंद पर 26 रन बनाकर जेम्मिहा रोड्रिगेज आउट हो गईं.

Advertisement

इसके बाद 5वें विकेट के लिए वेदा कृष्णामूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मिलकर 32 रनों की साझेदारी की. वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 9 रन बनाए, वहीं दीप्ति शर्मा अपने अर्धशतक से 1 रन से चूक गईं. वो 49 रन बनाकर नाबाद रहीं.

c1_022120020704.jpg

ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलियाई सलामी महिला बल्लेबाज बेथ मूनी 6 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें शिखा पांडे ने अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद 9वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा और मेग लेनिंग 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा हीली ने एक छोर संभालते हुए 34 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, लेकिन ठीक इसके बाद वो कैच थमा बैठीं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और बड़ा विकेट गिर गया.

Advertisement

पूनम यादव ने 4 विकेट लेकर फैलाई सनसनी

12वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर पूनम यादव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. उन्होंने रचेल हायेनेस को 6 रन के निजी स्कोर पर और एलिस पैरी को शून्य पर चलता किया.

इसके बाद पूनम यादव ने जेस जोनासन को भी 2 रन पर चलता किया. पूनम यादव ने 17 गेंदों ने 4 विकेट झटके. इससे पहले कि ऑस्ट्रेलियाई टीम संभलती, 101 रन के स्कोर पर एनाबेल सदरलैंड पवेलियन लौट गईं.

मंधाना चोटिल

And vs Aus के इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी की दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री रोकने के लिए गेंद पर झपटने के बाद स्मृति मंधाना चोटिल हो गईं. उनके कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा.

इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया

महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच से हुई. भारतीय महिला टीम 2009, 2010 और 2018 की सेमीफाइनल की असफलता को पीछे छोड़ते हुए इस बार टी-20 विश्व कप में नया इतिहास रचना चाहेगी.

Advertisement
टीमें-:

India Women (Playing XI): हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायाकवाड़, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा.

Australia Women (Playing XI): मेग लेनिंग (कप्तान), रचेल हायेनेस, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किममिंसे,  बेथ मूनी, एलिस पैरी, एनाबेल सदरलैंड, मॉली स्ट्रानो, मेगन शट.

Advertisement
Advertisement