BJP का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- 'हाथ में संविधान, दिल में वारिस पठान'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / BJP का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- 'हाथ में संविधान, दिल में वारिस पठान'

BJP का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- 'हाथ में संविधान, दिल में वारिस पठान'

बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता करते हुए संबित पात्रा.

बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता करते हुए संबित पात्रा.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सार्वजनिक मंच पर 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' के नारे और वारिस पठान के वि ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान घृणा की राजनीति हो रही है. पात्रा ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर लगे 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वाले से तो माइक छीन लिया गया, लेकिन वारिस पठान के भाषण पर माइक क्यों नहीं छीना गया. उस वक्त भी मंच पर ओवैसी मौजूद थे. जब मंच के पीछे सिखाया जाता है, तो मंच के आगे हकीकत निकल जाती है.'

    पात्रा ने कहा- ओवैसी की नीयत में है खोट
    पात्रा ने कहा, 'CAA के विरोध में पूरे देश में घृणा की राजनीति के लिए कुछ लोग जो कर रहे हैं, हम आज उसका उदाहरण लेकर आए हैं. देश में हो रहे इस पूरे प्रोटेस्ट का अगर कोई तथाकथित लीडर है तो वो असदुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम पार्टी है.' राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा के दफ्तर में प्रेस वार्ता के दौरान पात्रा ने पूछा, 'हमें बताएं कि आपको कौन सी आजादी चाहिए. आखिर 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ की बात क्यों की जा रही है.' उन्होंने कहा कि 'ओवैसी की नीयत में खोट है.'

    बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, 'ये लोग CAA के नाम पर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. इनके हाथ में संविधान है, लेकिन दिल में वारिस पठान है.' पात्रा ने कहा, हम नहीं चाहते कि अतीत में जो इस देश ने झेला है, वह फिर से ऐसे किसी साजिश का शिकार हो जिससे देश की अखंडता पर आंच आए.

    वारिस पठान ने कहा था- हम 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं
    असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. पूर्व विधायक वारिस पठान ने कहा था, 'हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है. हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है. हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए. अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा. हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. यह बात याद रख लेना.'

    वारिस पठान के बयान पर असददुद्दीन ओवैसी को ऐतराज
    वारिस पठान के इस बयान पर किरकिरी के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम AIMIM) नेता असददुद्दीन ओवैसी  (Asaduddin Owaisi) ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने वारिस पठान के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है. अब जब तक पार्टी आदेश नहीं देगी, तब तक पठान मीडिया से बात नहीं कर सकते. वहीं, पठाने के बयान की कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी निंदा की थी. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से ऐसे जहरीले बयानों का बहिष्कार करने को कहा.



    यह भी पढ़ें: वारिस पठान के बयान पर असददुद्दीन ओवैसी को ऐतराज, मीडिया से बातचीत पर लगाई रोक

    Tags: AIMIM, Asaduddin owaisi, BJP

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें