सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

IND vs NZ 1st Test: बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 122/5

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Fri, 21 Feb 2020 10:28 AM IST
India vs New Zealand Live Cricket Score 1st Test Day 1 Match Scorecard News Updates
भारत बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

 भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: न्यूजीलैंड-भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चायकाल से लगातार बारिश की वजह से पहले दिन का खेल जल्दी ही खत्म करना पड़ा। पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो सका। भारत के 122 रन पर पांच विकेट गिरे। जेमीसन ने अपने डेब्यू मैच में भारत के तीन विकेट झटके।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:21 AM, 21-Feb-2020

बारिश ने मैच में डाला खलल

चायकाल के बाद लगातार बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और पहले दिन का खेल खत्म करना पड़ा। वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया। इस दौरान भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए, उसके बाद विहारी और रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन फिर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद विहारी भी आउट हो गए।  पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की तरफ से उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (38) और ऋषभ पंत (10) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।

न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे काइल जेमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। जेमीसन ने पुजारा, विराट और विहारी समेत तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा बोल्ट और साउदी ने एक-एक विकेट लिए।
 

 
09:37 AM, 21-Feb-2020

दस बजे होगा पिच का निरीक्षण

वेलिंग्टन में अभी भी तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। लेकिन बीसीसीआई के अनुसार बारिश के रुकने पर भारतीय समयानुसार सुबह दस बजे पिच का निरीक्षण किया जाएगा।
   
08:58 AM, 21-Feb-2020

वेलिंग्टन में बारिश

वेलिंग्टन में चल रहे पहले टेस्ट में बारिश शुरू हो गई है और पिच को कवर से ढकना पड़ा है। हालांकि अभी चायकाल है और मैच रुका हुआ है लेकिन मैच में थोड़ी देरी हो सकती है। 
 
विज्ञापन
08:40 AM, 21-Feb-2020

चायकाल

टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया है। चायकाल तक भारत का स्कोर 122/5, अजिंक्य रहाणे-(38) और ऋषभ पंत (10)
 
07:49 AM, 21-Feb-2020

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद विहारी आउट

दोपहर की ड्रिंक्स ब्रेक के बाद खेल फिर से शुरू हुआ लेकिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। जेमीसन ने ओवर की शुरुआत की और ओवर की पहली ही गेंद पर हनुमा विहारी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विकेटकीपर वाटलिंग को कैच देने से पहले विहारी ने 20 गेंदों में सात रन बनाए। भारत का स्कोर 101/5, अजिंक्य रहाणे-(28) और ऋषभ पंत (0)
07:22 AM, 21-Feb-2020

टेलर का कीर्तिमान

कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर कीर्तिमान रचा है। आज टेलर अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे हैं। इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 35 साल के टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। 
 
विज्ञापन
07:14 AM, 21-Feb-2020

मयंक आउट

35वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने भारत को चौथा झटका दिया। लंच के ठीक बाद भारत ने मंयक अग्रवाल के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। मयंक 34 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे-पुजारा के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। बोल्ट की पटकी हुई गेंद पर अग्रवाल ने पुल शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन सफल नहीं हुआ और लॉन्ग लेग पर जेमीसन एक आसान सा कैच लपका। अब क्रीज पर हनुमा विहारी आए हैं। भारत का स्कोर 91/4, रहाणे-(24) और विहारी (2)
06:59 AM, 21-Feb-2020
मयंक अग्रवाल और रहाणे भारतीय पारी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मंयक काफी देर से क्रीज पर मौजूद हैं और अब वह थोड़ी आसानी से रन बना रहे हैं। गेंद में अभी भी चमक है और स्विंग हो रही है। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/3, रहाणे-(21) और मयंक (34)
06:01 AM, 21-Feb-2020

लंच तक भारत का स्कोर

लंच तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 19 और मयंक अग्रवाल 29 रन बानकर खेल रहे हैं। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पांचवे ओवर में ही पहला झटका लगा। ओपनर पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत की, लेकिन टीम साउथी ने महज 16 रन के स्कोर पर उनको क्लीन बोल्ड कर दिया । 

भारत का दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा। पुजारा का विकेट पहला टेस्ट खेल रहे कीवी गेंदबाज काइल जेमीसन लिया ने हासिल किया। कप्तान विराट कोहली सात गेंद पर दो रन बनाकर रॉस टेलर को अपना कैच दे बैठे। काइल ने कोहली को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। 

05:23 AM, 21-Feb-2020

कोहली आउट

जेमीसन ने विराट कोहली को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली दो रन बनाकर आउट हुए। जेमीसन ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी, ऑफ स्टंम्प के बाहर की गेंद थी, कोहली चेज करने के लिए गए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहले स्लिप में खड़े टेलर के हाथों में चली गई। अब रहाणे क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर- 44/3, रहाणे- (4) मयंक- (9)
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed