Jaguar Land Rover Self Drive Electric Car: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors भी अब ड्राइवरलेस कारों के निर्माताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर्स ने भविष्य के अनुकूल एक चालक-रहित इलेक्ट्रिक कार को प्रर्दिशत किया। इसे मध्य ब्रिटेन के वारविक यूनिर्विसटी में स्थित कंपनी के नवोन्मेष केंद्र में विकसित किया गया है। कंपनी ने इसे प्रोजेक्ट वेक्टर के तहत तैयार किया है।

कंपनी के अनुसार, प्रोजेक्ट वेक्टर उन्नत, बहुद्देश्यीय, स्वचालित व लचीली इलेक्ट्रिक कार विकसित करने की परियोजना है। Jaguar Land Rover के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राल्फ स्पेथ ने कहा, ‘प्रोजेक्ट वेक्टर से यह पता चलता है कि जगुआर लैंड रोवर हमारे समाज को अधिक सुरक्षित, अधिक स्वस्थ और पर्यावरण को अधिक स्वच्छ बनाने के लिये नवोन्मेष में अग्रणी है।’

उन्होंने कहा, “हम इस परियोजना के जरिये अकादमिक जगत, आपूर्ति श्रृंखला और डिजिटल सेवा क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को एक साथ ला रहे हैं, ताकि आवागमन की कनेक्टेड व एकीकृत प्रणालियां विकसित की जा सके। ये प्रणालियां ही डेस्टिनेशन जीरो की आधारशिलाएं हैं। कंपनी वाहन उद्योग के एक ऐसे भविष्य को डेस्टिनेशन जीरो नाम देती है, जहां दुर्घटनाएं शून्य हों, उत्सर्जन शून्य हो और सड़क पर यातायात का दबाव शून्य हो।

कंपनी ने कहा कि इस कार की लंबाई महज चार मीटर है तथा इसे शहरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें एक समतल पर सारी बैटरियां और ड्राइवट्रेन उपकरण लगाये गये हैं, जो इसे बहुद्देश्यीय बनाता है। अंदर का केबिन भी इस तरह से तैयार किया गया है कि उसे व्यक्तिगत या वाणिज्यिक इस्तेमाल के हिसाब से बदला जा सकता है।

इनपुट: भाषा