delhi-ncr
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जामिया हिंसा मामला: पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 छात्रों को किया तलब
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दिल्ली-एनसीआर / जामिया हिंसा मामला: पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 छात्रों को किया तलब

जामिया हिंसा मामला: पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 छात्रों को किया तलब

जामिया हिंसा मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिये 10 छात्रों को भेजा नोटिस (फाइल फोटो)
जामिया हिंसा मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिये 10 छात्रों को भेजा नोटिस (फाइल फोटो)

Jamia Violence: पुलिस (Police) ने जिन छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उनमें कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें घटना ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. 15 दिसंबर को हुई जामिया हिंसा मामले (Jamia Violence Case) में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 10 छात्रों को नोटिस भेजकर गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Delhi Police Crime Branch) की एक टीम बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और छात्रों को नोटिस थमाए. जिन छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उनमें कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें घटना की रात हिरासत में लिया गया था. इनमें से कुछ की पहचान हाल ही में सामने आए सीसीटीवी के वीडियो क्लिप्स के जरिए की गई है. कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो घटना के दिन घायल हुए थे.

    पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम के कुछ सदस्यों ने मंगलवार को पहली बार परिसर का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने एक छात्र मोहम्मद मिनहाजुद्दीन से भी बात की थी. बता दें कि पुलिसिया कार्रवाई में मिनहाजुद्दीन की एक आंख की रोशनी चली गई थी.

    ये था पूरा मामला
    बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 पारित होने के तुरंत बाद जामिया मिलिया इस्‍लामिया के स्‍टूडेंट्स ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध में निकाला गया मार्च जल्‍द ही हिंसक प्रदर्शन में तब्‍दील हो गया. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने स्‍टूडेंट्स पर जमकर लाठी चलाई. उस समय पुलिस पर आरोप लगा कि जामिया की लाइब्रेरी में बैठे स्‍टूडेंट्स के साथ बर्बरता की गई. साथ ही पुलिस पर लाइब्रेरी में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप भी लगाया गया. पुलिस ने सफाई में कहा कि स्‍टूडेंटस पर हल्‍का बल प्रयोग किया गया था.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा जामिया हिंसा में घायल छात्र, एक करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा

    जामिया हिंसा मामला: पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 छात्रों को किया तलब

    Tags: CAA, Delhi, Delhi news, Delhi police, Jamia University, Police