scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Live Updates: मरने वालों की संख्या 2,118 हुई, नहीं हो सका 'भारत फिनटेक उत्सव'

aajtak.in | 21 फरवरी 2020, 2:42 AM IST

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के मुताबिक Coronavirus से मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है. वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. Coronavirus से संबंधित अपडेड्स के लिए पेज पर बनें रहें.

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

केरल - पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव

Posted by :- Ajit Tiwari
केरल में कोरोना वायरस से पीड़ित मेडिकल छात्रा की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इसी के साथ भारत में केरल में सामने आए इस घातक संक्रमण के सभी तीनों पीड़ितों के ठीक होने का संकेत हैं. राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी. इससे पहले दो अन्य छात्रों, एक अलाप्पुझा और दूसरा कासरगोड, को हाल में अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इससे पहले उनकी रिपोर्टें भी निगेटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कुल 2,242 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से आठ विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों और अन्य को घरों में अलग रखा गया है.
10:25 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस के कारण नहीं हुआ 'भारत फिनटेक उत्सव'

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस के कारण केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को होने वाला 'भारत फिनटेक उत्सव' नहीं हो सका. इस उत्सव का मकसद आगामी वित्तीय प्रौद्योगिकी के लिए मुंबई को एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करना था. इस उत्सव का आयोजन 4 से 6 मार्च तक होना था. आयोजक ने किसी नई तारीख की घोषणा नहीं की है. इससे पहले निजी क्षेत्र की ब्रोकरेज कंपनी कोटक ने कोरोना वायरस के चलते अपने निवेशक सम्मेलन को टाल दिया था.
9:13 AM (4 वर्ष पहले)

लौटे भारतीय छात्रों ने कहा- शुरू में वायरस को गंभीरता से नहीं लिया था

Posted by :- Ajit Tiwari
चीन के वुहान से भारत लौटे गुजरात के दो छात्रों ने कहा कि उन लोगों ने शुरुआत में इस महामारी को गंभीरता से नहीं लिया था. उन्होंने वुहान से सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया. श्रेया जयमन (18) और वृंद पटेल (19) दोनों सहपाठी हैं और उन सैकड़ों भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने वुहान से हवाई जहाज से भारत लाया गया था.
9:11 AM (4 वर्ष पहले)

शिमला में 6 चीनी नागरिक निगरानी में

Posted by :- Ajit Tiwari
चीन में कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर बीते दिनों में हिमाचल प्रदेश आए छह चीनी नागरिकों को निगरानी में रखा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के रास्ते 13 फरवरी और 16 फरवरी को दो जत्थे में आए चीनी नागरिकों पर नजर रखी जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, उन्हें निगरानी में रखा गया है और जुकाम तथा बुखार होने की स्थिति में उन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों को अवगत कराने की सलाह दी गई है. अधिकारी ने बताया कि यहां आए सभी छह चीनी नागरिकों में कोई भी 15 जनवरी के बाद वुहान नहीं गए थे.
Advertisement
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

14,376 संक्रमित लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

Posted by :- Ajit Tiwari
एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई थी. एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी.
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

सामने आए 1,185 नए संदिग्ध मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है.
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

74,185 मामलों की हुई पुष्टि

Posted by :- Ajit Tiwari
महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस ने चीन में बुधवार को 136 और लोगों की जान ले ली. इसी के साथ घातक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,000 को पार कर गई है. वहीं, वायरस से संबंधित 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मरने वाले 136 लोगों में 132 हुबेई के थे, जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए.
Advertisement
Advertisement