scorecardresearch
 

अब चोरी नहीं कर पाएंगे किराए की बाइक के हेलमेट, आ गई नई तकनीक

कंपनी की ओर से तकनीक के इस्तेमाल के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाया गया है ताकि लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया जा सके और हेलमेट चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए.

Advertisement
X
हेलमेट चोरी रोकने के लिए अनूठा कदम
हेलमेट चोरी रोकने के लिए अनूठा कदम

  • हेलमेट चोरी पर लगेगी लगाम
  • ब्लूटूथ से खोजा जाएगा हेलमेट

बेंगलुरु की एक बाइक रेंटल कंपनी ने किराए पर बाइक लेने वालों की ओर से हेलमेट चोरी रोकने के लिए अब तकनीकी का सहारा लिया है. पिछले दिनों यह देखा गया कि जो भी कंपनी को बाइक किराए पर ले जाते थे वह हेलमेट वापस नहीं करते थे. ऐसा करने से कंपनी को काफी नुकसान होता और उसे बाइक के लिए नए हेलमेट खरीदने पड़ते थे. हेलमेट चोरी करने वाले लोग इसका इस्तेमाल अपनी निजी बाइक पर करते जो कंपनी का लोग और रंग देखकर आसानी से पहचान में आ जाता था.

बगैर हेलमेट खत्म नहीं होगी राइड

अब कंपनी ने ऐसी ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे हेलमेट वापस न करने पर ऐप से राइड खत्म ही नहीं होगी. साथ ही अगर कोई राइडर हेलमेट को चुराता है या कहीं छुपाता है तो 10 किलोमीटर तक के दायरे में उसे इसी तकनीक के जरिए खोजा जा सकेगा. फिर हेलमेट मिलने के बाद ही ऐप के जरिए इस ट्रिप को खत्म किया जा सकता है.

ये पढ़ें: नहीं सुधरी भारतीयों की आदतें, स्टार्टअप से चुरा ले गए हेलमेट-बैट्री-पहिए

Advertisement

चोरी के हेलमेट लगाते थे लोग

इस कंपनी की बाइक नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वाले एस होन्नपा ने बताया कि ट्रैफिक जाम के दौरान वह कई लोगों को शहर में कंपनी के हेलमेट पहने देखते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोचना था कि कोई हेलमेट कैसे चुरा सकता है और कंपनी इसपर रोक लगाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है. हालांकि अब होन्नपा को उम्मीद है इस नई तकनीक के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी, क्योंकि उनका मानना है कि हम जिस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका सम्मान भी हमें ही करना चाहिए.

कंपनी का कहना है कि जागरुकता अभियान के बाद हेलमेट चोरी की घटनाओं में बड़ी कमी आई है और उनकी मुहिम रंग ला रही है.

पिछले दिनों देखा गया था कि कस्टमर्स को बाइक चलाने और उन्हें पार्क करने की अनुमति देने वाली कंपनी की बाइक शहर के अलग-अलग हिस्सों में लावारिस पड़ी हुई थीं. साथ ही पीली और लाल रंग की इन बाइक्स के टायर और हेलमेट चोरी हो चुके थे. कुछ लोगों ने तो बाइक्स के सीट कवर, पहिए और बैटरी तक निकाल लिए और खटारा हालत में बाइक्स को छोड़कर चले गए.

Advertisement
Advertisement