scorecardresearch
 

... तो दिल्ली नहीं जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर देश में काफी उत्सुकता है और इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ट्रंप की यात्रा को लेकर राजधानी समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं (फाइल-AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं (फाइल-AP)

  • अमेरिकी अधिकारियों ने जयपुर का जायजा लिया
  • 24 फरवरी को भारत आ रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते 2 दिन के भारत के दौरे पर आने वाले हैं और उनकी इस यात्रा को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है. अब खबर है कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत यात्रा के दौरान जयपुर उतर सकते हैं.

आजतक/इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक अगर राष्ट्रपति ट्रंप के भारत यात्रा के दौरान लैंडिंग के समय नई दिल्ली का मौसम खराब हो जाता है और लैंडिंग की स्थिति नहीं बनती है तो वह जयपुर में लैंड कर सकते हैं.

अमेरिकी दूतावास के कई अधिकारी इस संबंध में सोमवार को जयपुर पहुंचे और जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर जायजा लिया.

जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने आजतक को बताया कि जयपुर एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कार्य करता है. यदि मौसम की स्थिति सही नहीं रहती है और कोहरा जैसी किसी तरह की अन्य स्थिति बनती है तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जयपुर एयरपोर्ट में लैंड कराया जा सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 दिन के दौरे (24-25 फरवरी) पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप के काफिले की गाड़ियां पहुंची

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से पहले यूएस एयरफोर्स का हरक्यूलिस विमान ट्रंप के काफिले की गाड़ियों को लेकर अहमदाबाद पहुंच गया. अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की सबसे ताकतवर माने जाने वाली गाड़ी रोडरनर कार भी अहमदाबाद पहुंची है. जानकारों के मुताबिक, द व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन एजेंसी रोडरनर कार हर अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले का हिस्सा होती है.

रोडरनर कार टैंक प्लेट से बनी है और यह कार मोबाइल, कमांड और कंट्रोल व्हीकल के रूप में पहचानी जाती है. इसी कार के जरिये राष्ट्रपति के काफिले के संदेश का आदान-प्रदान होता है.

इसे भी पढ़ें--- रोड शो, रैली और भव्य स्वागत: अहमदाबाद में ऐसा बीतेगा डोनाल्ड ट्रंप का दिन

इसे भी पढ़ें--- भारत पहुंची वो सबसे ताकतवर कार, जिसमें होता है ट्रंप के काफिले का रिमोट

राष्ट्रपति डोनाल्ड अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद आएंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है.

Advertisement
Advertisement