UP पुलिस ने फिल्मी अंदाज में 'ऑपरेशन अकरम' को दिया अंजाम, खेतों में चराईं बकरियां, मंदिर में बने पुजारी
Advertisement

UP पुलिस ने फिल्मी अंदाज में 'ऑपरेशन अकरम' को दिया अंजाम, खेतों में चराईं बकरियां, मंदिर में बने पुजारी

बेहद फिल्मी अंदाज में प्लानिंग करते हुए पुलिस ने ऑपरेशन अकरम को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन को एसएसपी आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में चलाए गया था.

 

UP पुलिस ने फिल्मी अंदाज में 'ऑपरेशन अकरम' को दिया अंजाम, खेतों में चराईं बकरियां, मंदिर में बने पुजारी

आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिरोजाबाद के अधिवक्ता अकरम अंसारी को 14 दिन बाद किडनैपर्स से सकुशल मुक्त करा लिया है. सोमवार को अधिवक्ता को धौलपुर के बाड़ी से मुक्त करा लिया गया. साथ ही पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 6 अपहरणकर्ताओें को भी गिरफ्तार कर लिया है. बेहद फिल्मी अंदाज में प्लानिंग करते हुए पुलिस ने ऑपरेशन अकरम को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन को एसएसपी आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में चलाए गया था.

पुलिसकर्मी बने पुजारी और किसान
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए बीहड़ में पुलिस ने डेरा जमाया था. कुछ पुलिसकर्मी मंदिर में पुजारी बनकर बदमाशों पर नजर रखा हुए थे तो वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने खेतों में बकरियां चराईं, किसान भी बने तब जाकर सफलता हाथ लगी. 

फिरोजाबाद के अधिवक्ता अकरम अंसारी का आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से तीन फरवरी को अपहरण हुआ था. उनके परिवार से अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने बताया कि किडनैपर्स ने इस दौरान तीन बार कॉल किया. अकरम अंसारी को सकुशल छुड़ाने के लिए अधिवक्ता के भाई असलम ने 12.50 लाख फिरौती भी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करते हुए 40 घंटे का ऑपरेशन चलाकर अधिवक्ता को छुड़ाया. पुलिस अपहरणकर्ताओं की हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी. पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग खुद एडीजी, आईजी और एसएसपी कर रहे थे.

कई और गैंग के खिलाफ जल्द कार्रवाई
पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही धौलपुर और मुरैना के कई और गैंग्स को चिन्हित किया है. उनके खिलाफ भी पुलिस जल्द कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए टीम को भी लगाया गया है.

खुलासे के लिए लगी थी बीस टीमें
आपको बता दें कि ऑपरेशन अकरम के खुलासे के लिए 20 टीमें गठित की गई थी. जिमसें सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा, सर्विलंस प्रभारी नरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसओ अरुण कुमार बालियान और कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

 

Trending news