scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन की लैब में ही जन्मा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी

चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 1/10
चीन में फैले कोरोना वायरस ने अब तक 1800 लोगों की जान ले ली है. इस खतरनाक वायरस (कोविड 19) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. कई देशों के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं लेकिन अभी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार यह कोरना वायरस इस दुनिया में आया कैसे?
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 2/10
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जानलेवा वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत से हुई है. इस वायरस का सबसे खतरनाक प्रभाव हुबई की राजधानी वुहान में ही देखा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब चीन के कुछ वैज्ञानिक मान रहे हैं कि इस वायरस का जन्म वुहान के फिश मार्केट से कुछ ही दूरी पर स्थित एक सरकारी रिसर्च लैब में हुआ है.
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 3/10
चीन की सरकारी साउथ चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के अनुसार वुहान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (WHDC) में ऐसे वायरस का जन्म हो सकता है. इसके पीछे कारण बताया गया है कि लैब में ऐसे जानवरों को रखा जाता है जिनसे ऐसी बीमारियां फैल सकती हैं. इस लैब में 605 चमगादड़ रखे गए थे, जिसके जरिए कोरोना वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 4/10
इसके अलावा इस यूनिवर्सिटी के रिसर्च पेपर में भी कहा गया है कि कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार चमगादड़ों ने एक बार एक रिसर्चर पर हमला कर दिया, जिससे चमगादड़ का खून उसकी स्किन में मिल गया.
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 5/10
रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों के शरीर में जीनोम सीक्वेंस 96 या 89 फीसदी थे जो बैट CoCzc4 कोरोना वायरस के समान हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि देसी चमगादड़ वुहान के सीफूड मार्केट से करीब 600 मील दूर पाए जाते हैं. लोगों को चमगादड़ नहीं खाने की सलाह दी गई है.
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 6/10
वैज्ञानिकों ने ये भी कहा है कि WHDC में एक रिसर्चर ने बताया था कि चमगादड़ का खून स्किन में आने के बाद उसने खुद को दो हफ्तों के लिए अलग रखा था. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि WHDC में पहली बार संक्रमित हुए डॉक्टरों के एक ग्रुप को यूनियन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 7/10
वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया है कि शायद इन्हीं शुरुआती मरीजों से यह आसपास फैल गया. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हो सकता है कि इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने यह वायरस लीक कर दिया हो.
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 8/10
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,048 नए कन्फर्म मामले सामने आए हैं और रविवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कॉर्प्स में 105 मौतें हुईं. चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सोमवार को यह जानकारी दी.
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 9/10
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन कोरोना वायरस का मजबूती से मुकाबला कर रहा है और उसे विश्वास है कि जल्द ही इस संकट से देश बाहर निकल आएगा. वांग यी ने जर्मनी में 56वें म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के दौरान यह बात कही.

Advertisement
चीन की लैब में ही जन्मा जानलेवा कोरोना वायरस! ले चुका है 1800 जिंदगी
  • 10/10
चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 10,844 मरीजों को रविवार के अंत तक ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सोमवार को यह घोषणा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि रविवार को 1,425 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

Advertisement
Advertisement