RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया तलाक पर बयान तो सोनम कपूर भड़कीं, बोलीं- 'मूर्खतापूर्ण'
Advertisement
trendingNow1641773

RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया तलाक पर बयान तो सोनम कपूर भड़कीं, बोलीं- 'मूर्खतापूर्ण'

सोनम कपूर ने मोहन भागवत के बयान पर ट्वीट किया है, जिसके बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला?

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को कहा था कि इन दिनों तलाक के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं, क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अहंकार पैदा कर रही है, जिससे परिवार टूट रहे हैं. मोहन भागवत के इस बयान को लेकर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ऐसा बयान कौन समझदार व्यक्ति दे सकता है. यह बयान मूर्खतापूर्ण है. सोनम के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग सोनम के पक्ष में हैं तो कुछ ये भी कह रहे हैं कि मोहन भागवत ने किसी विषय पर अपनी राय रखी. सोनम ने इस तरह की भाषा क्यों इस्तेमाल की. जिस तरह सोनम को अपनी राय रखने का अधिकार है, उसी तरह मोहन भागवत को भी है.

fallback

मोहन भागवत ने कहा था कि इन दिनों तलाक के मामले बहुत बढ़ गए हैं. लोग निरर्थक मुद्दों पर लड़ रहे हैं. तलाक के मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में अधिक हैं, क्योंकि शिक्षा और संपन्नता का अहंकार आ रहा है, जिसका नतीजा है कि परिवारों में अलगाव आ रहा है और वे टूटने लगे हैं. इससे समाज भी खंडित होता है, क्योंकि समाज भी एक परिवार है.

सोनम कपूर वैसे अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके पिता अनिल कपूर की दाऊद इब्राहिम के साथ तस्वीर शेयर करके ट्रोल किया था, जिसका जवाब भी सोनम ने दिया था. दरअसल, मामला ये था कि सोनम ने हाल ही में शाहीन बाग में हुई फायरिंग की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सोनम ने ट्वीट किया था कि यह ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैंने नहीं सोचा था कि भारत में ऐसा होगा. इस खतरनाक विभाजनकारी राजनीति को रोकें. यह नफरत फैला रही है. अगर आप खुद को हिंदू मानते हैं तो समझ लें कि कोई भी चीज धर्म और कर्म पर आधारित होती है. यह घटना इन दोनों में से नहीं है. इसी ट्वीट के बाद यूजर्स सोनम को ट्रोल कर रहे थे.

fallback

सोनम के ट्वीट के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने उनके पिता अनिल कपूर की एक पुरानी तस्वीर साझा कर दी, जिसमें वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ दिख रहे हैं. अशोक श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा- जी आप बहुत प्रखरता से अपनी आवाज़ उठाती हैं. कृपया देश को बताएंगी कि आतंकी दाऊद के साथ आपके पिता की तस्वीर का संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से ? इस पर सोनम ने जवाब दिया था कि वह राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ मैच देखने गए थे. वह बॉक्स में थे. मुझे लगता है आपको किसी पर उंगली उठाना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि तीन उंगलियां आप पर भी होती हैं. भगवान आपको हिंसा फैलाने के लिए माफ करे.

अनिल कपूर की इसी तस्वीर पर लोगों ने जमकर कमेंट किए थे. एक यूजर ने लिखा था कि सर जी बाप के ही कदम पर चल रही है, पिता बम फोड़ने वालों के साथ और बेटी देश तोड़ने वालों के साथ. एक अन्य यूजर ने लिखा कि पहले लोग जानते थे आजकल लोग बोलते हैं. अंडरवर्ल्ड का पैसा कुछ गिनेचुने लोग खाते हैं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में पता नहीं आतंकवादियों के खिलाफ कुछ बोल दें तो बुरा क्यों लगता है.एक यूजर ने तो यह आरोप लगा दिया कि फिल्में मिले, इसके लिए चमचागिरी कर रही हैं.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news