nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, केजरीवाल बोले- इच्छा थी कि आप शपथ ग्रहण में आते लेकिन...
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, केजरीवाल बोले- इच्छा थी कि आप शपथ ग्रहण में आते लेकिन...

PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, केजरीवाल बोले- इच्छा थी कि आप शपथ ग्रहण में आते लेकिन...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया. (फाइल फोटो)

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेने के बाद अगले पांच साल साल के लिए अपनी सरकार का खाका तय ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. दिल्ली चुनावों (Delhi Elections) में जीत के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की बधाई दी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने उन्हें एक लाभदायक कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी हैं.

    बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेने के बाद अगले पांच साल साल के लिए अपनी सरकार का खाका तय करते हुए अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के तेज गति से विकास के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘आशीर्वाद’’ मांगा था और कहा था कि लोगों ने भले ही अलग-अलग पार्टियों को वोट दिए हों, लेकिन वह ‘‘सबके मुख्यमंत्री हैं.’’

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल को दी बधाई
    प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं देने के लिए किए गए ट्वीट में लिखा- 'मैं श्री अरविंद केजरीवाल को आज कुछ देर पहले दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं. एक लाभदायक कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं.'




    रविवार दोपहर उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

    उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों-- मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को भी एलजी ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग और पार्टी के समर्थक उपस्थित थे.

    केजरीवाल ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया, खुद को बताया 'दिल्ली का बेटा'
    शपथ ग्रहण समारोह के औपचारिक समापन के बाद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुये आप की ऐतिहासिक जीत का श्रेय दिल्ली की जनता को दिया. उन्होंने खुद को ‘दिल्ली का बेटा’ बताते हुये कहा, ‘‘आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, यह जीत मेरी नहीं, बल्कि प्रत्येक दिल्लीवासी की है.’’

    उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही कि दिल्ली का कैसे बेहतर विकास (Development) हो. अगले पांच साल भी यही कोशिश रहेगी.’’

    यह भी पढ़ें: संभावना है कि केजरीवाल के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में नहीं होगा बदलाव

    Tags: Arvind kejriwal, Delhi, Narendra modi, PM Modi, Twitter