अखिलेश की सभा में 'जय श्रीराम' का नारे लगाने पर युवक की पिटाई से बिफरे संत, कही ये बड़ी बात
Advertisement

अखिलेश की सभा में 'जय श्रीराम' का नारे लगाने पर युवक की पिटाई से बिफरे संत, कही ये बड़ी बात

जय श्रीराम के नारे लगाने वाले युवक की पिटाई पर संतों ने नाराजगी जाहिर की है. राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कमल नयन दास ने अखिलेश यादव की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.

फाइल फोटो

अयोध्या: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में 'जय श्रीराम' के नारे लगाने वाले युवक की पिटाई पर संतों ने नाराजगी जाहिर की है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा, ''मुलायम सिंह ने अयोध्या में जय श्रीराम के नारे लगाने वालों पर गोलियां चलवाई थीं, अखिलेश ने तो सिर्फ पिटवाया है, देश की जनता को ऐसी पार्टी के बारे में सोचना पड़ेगा.''

उन्होंने कहा कि रावण के खानदान में राम का विरोध था लेकिन अंतिम समय रावण ने भी राम का नाम लिया, अंतिम समय इनको भी राम का नाम लेना पड़ेगा. आज राम राज्य की कल्पना कर रहे हैं लेकिन जब यह पार्टियां आएंगी तो रावण राज्य होगा.

उधर, राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कमल नयन दास ने अखिलेश यादव की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश की मानसिकता खराब हो गई है. भगवान राम राष्ट्र नायक हैं और यह सब राष्ट्रद्रोही हैं, इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

श्रीराम के नारे से तमतमा गए थे अखिलेश
दरअसल, शनिवार को कन्नौज में सपा के महिला सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंच पर बोल रहे थे, तभी एक युवक ने उनसे रोजगार पर सवाल पूछ लिया. इस दौरान सपा मुखिया ने उसे आगे बुलाया और जब युवक आगे पहुंचा तो उसने तेज आवाज में 'जय श्रीराम' बोल दिया.

इससे अखिलेश यादव बिफर गए और उन्होंने कहा, ''हम तो विष्णु भगवान को भी मानते हैं, कृष्ण भगवान को भी मानते हैं, जरूरी है क्या यही बोलें.'' इसके बाद वहां मौजूद सपा नेताओं ने उस युवक को बीजेपी कार्यकर्ता बताकर पीट डाला. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया और बाहर निकाला.

Trending news