sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

IND Vs NZ: तीसरे वनडे में विराट ने किया टीम में बदलाव, जानिए ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / IND Vs NZ: तीसरे वनडे में विराट ने किया टीम में बदलाव, जानिए ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं

IND Vs NZ: तीसरे वनडे में विराट ने किया टीम में बदलाव, जानिए ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं

India vs New Zealand, 3rd ODI: हैमिल्टन और ऑकलैंड में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हार चुकी है टीम इंडिया, अब ...अधिक पढ़ें

    माउंट मोंगानुई. भारत (India) और  न्यूजीलैंड (New Zealand)  के बीच तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक ही बदलाव हुआ है. बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) की जगह मनीष पांडे (Manish Pandey) को टीम में जगह मिली है. ऐसी उम्मीद थी कि आखिरी वनडे में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. के एल राहुल ही टीम के विकेटकीपर होंगे.

    वहीं न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं. कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हुई हैं. मार्क चैपमैन (Mark Chapman) की जगह मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) टीम में आए हैं वहीं विलियमसन के टीम में आने के कारण टॉम ब्लंडेल को बाहर जाना पड़ा है.

    टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, के एल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलक, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, कयेले जेमीसन और हामिश बेनेट

    cricket news, india vs new zealand, indian cricket team, new zealand cricket team, wellington t20, fourth t20, manish pandey, क्रिकेट न्यूज, मनीष पांडे, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडियन क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, वेलिंगटन, चौथा टी20
    मनीष पांडे को केदार जाधव की जगह टीम में मौका मिला है


    पिच का मिजाज
    माउंट मोंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल मैदान की पिच स्पिनर्स को ज्यादा मदद करती है. यहां बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाते. पिछले पांच मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां स्पिनर्स को 80 और तेज गेंदबाजों को 54 विकेट मिले हैं. बता दें भारतीय क्रिकेट टीम ने माउंट मोंगानुई के बे ओवल मैदान पर अबतक प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने यहां दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है.

    क्लीन स्वीप से बचना मकसद
    भले ही टीम इंडिया (India vs New Zealand) ने ये वनडे सीरीज गंवा दी है लेकिन विराट एंड कंपनी के लिए ये मैच बेहद अहम है. दरअसल न्यूजीलैंड की एक जीत के साथ भारत का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो 1990 के बाद ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना होगा. 30 साल पहले टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

    सरकार-एसोसिएशन बेखबर, टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान पहुंची भारतीय कबड्डी टीम

    अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल: मैच के बाद धक्का-मुक्की करने वाले 5 खिलाड़ियों को ICC ने माना दोषी

    Tags: India vs new zealand, Sports news