scorecardresearch
 

पंचकूला हिंसा: कोर्ट पहुंची हनीप्रीत, 20 मार्च को अगली सुनवाई

पंचकूला हिंसा मामले में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.

Advertisement
X
कोर्ट पहुंची डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत (फाइल फोटो)
कोर्ट पहुंची डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत (फाइल फोटो)

  • पंचकूला हिंसा मामले में 20 मार्च को अगली सुनवाई
  • आज की सुनवाई में गवाहों के बयान दर्ज होने थे

पंचकूला हिंसा मामले में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी. आज की सुनवाई के दौरान एक गवाह विनोद कुमार कोर्ट पहुंचा. हालांकि, उसकी गवाही आज दर्ज नहीं की गई.

विनोद कुमार का साथी गवाह नारंग राम गवाही के लिए कोर्ट नहीं पहुंचा, जिसके कारण विनोद कुमार के भी बयान दर्ज नहीं हुए. साथ ही गवाह विनोद कुमार के बयान जिस आरोपी के खिलाफ होने थे, वह आरोपी राकेश इंसा भी आज कोर्ट में पेश नहीं हुआ. अब मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी, तब गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' कहकर बुरे फंसे कपिल मिश्रा, दर्ज होगी FIR

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत भी पंचकूला कोर्ट पहुंची. आज की सुनवाई के दौरान गवाहों की बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरू होनी थी. पिछली सुनवाई के दौरान हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर पंचकूला CJM की कोर्ट द्वारा आरोप तय किए गए थे.

Advertisement

हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर IPC की धारा 145, 146, 150, 151, 152, 153 और 120बी और इनमें से 4 आरोपियों पर इन धाराओं के साथ-साथ IPC की धारा 216 के तहत आरोप तय किए गए थे. पंचकूला दंगों के मामले में दर्ज FIR नं 345 में हनीप्रीत पेश हुई.

Advertisement
Advertisement