Please enable javascript.Iran Attack,अमेरिका ने स्वीकारा, ईरान के अटैक में 34 सैनिक गंभीर रूप से घायल - 34 us troops suffered concussion, brain injury in iranian strike, says pentagon - Navbharat Times

अमेरिका ने स्वीकारा, ईरान के अटैक में 34 सैनिक गंभीर रूप से घायल

नवभारतटाइम्स.कॉम | 24 Jan 2020, 11:28 pm
Subscribe

सुलेमानी पर अमेरिका की लंबे समय तक नजर थी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला अली खामेनाई ने अमेरिका को बदले की धमकी दी थी। ईरान ने इराक में अमेरिकी एयरबेस पर 8 जनवरी को अटैक किया था।

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने ईरानी हमले में अपने सैनिकों के घायल होने की बात स्वीकार की है
  • ईरान ने 80 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था, जिसे US ने खारिज किया था
  • अब अमेरिका ने माना है कि उनके 34 सैनिकों को सिर में गंभीर चोट लगी है
  • ईरान के रॉकेट ने यूक्रेन के एक विमान को भी हिट कर दिया था जिससे वह क्रैश हो गया था
iran
वॉशिंगटन
अमेरिका ने लंबे समय तक इनकार करने के बाद आखिरकार यह स्वीकार कर लिया है कि ईरान के रॉकेट अटैक में उसके 34 सैनिक घायल हुए हैं। ईरान ने यह हमला कमांडर कासिम सुलेमानी के इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद बदले के रूप में किया था। सुलेमानी पर अमेरिका की लंबे समय तक नजर थी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला अली खामेनाई ने अमेरिका को बदले की धमकी दी थी।
पेंटागन ने कहा, 'ईरानी हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों का मस्तिष्काघात हुआ है और ब्रेन में चोट लगी है।' ईरान ने 8 जनवरी को इराक में मौजूद अमेरिकी वायु सेना के अड्डों पर हमला किया था। ईरान ने दावा किया था कि इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि, अमेरिका ने दावा किया था कि पेंटागन के वॉर्निंग सिस्टम के कारण सैनिक पहले ही बंकरों में चले गए थे और सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ।


बता दें कि ईरानी रॉकेट अटैक के दौरान यूक्रेन का एक विमान क्रैश हो गया था जिसमें सवार सभी 176 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। ईरान ने पहले क्रैश में अपनी भूमिका से इनकार किया था, लेकिन बाद में कहा कि इसके रॉकेट ने गलती से विमान को हिट कर दिया था। इसके बाद ईरान में खामेनेई के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए थे, क्योंकि मृतकों में अधिकांश ईरानी यात्री थे। विमान तेहरान से यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें