VIDEO: दिल्ली के 'श्रवण कुमार' की बुजुर्गों से भावुक अपील, बोले- 'एक छुट्टी तो बनती है'
Advertisement

VIDEO: दिल्ली के 'श्रवण कुमार' की बुजुर्गों से भावुक अपील, बोले- 'एक छुट्टी तो बनती है'

केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए लिखा, "दिल्ली के बुजुर्गों के लिए उनके बड़े बेटे का संदेश".

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी समेत दूसरे राजनीतिक दल चुनावी मैदान में फतह के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सबसे दिलचस्प मुकाबला केंद्र शासित प्रदेश के सत्ताधारी दल आप और बीजेपी के बीच है. दोनों पार्टियों के बीच सड़क से सोशल मीडिया तक जंग छिड़ी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आप के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने एक भाषण में खुद को 'श्रवण कुमार' बताते हुए राज्य के बुजुर्गों से भावनात्मक अपील करते हुए वोट मांगे.   

दरअसल, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के कारण अरविंद केजरीवाल की पहचान दिल्ली के श्रवण कुमार के रूप में हो गई है. इस श्रवण कुमार ने दिल्ली के माता-पिता के लिए एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया. अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लिखा, "दिल्ली के बुजुर्गों के लिए उनके बड़े बेटे का संदेश".

नया प्रयास शुरू
सीएम केजरीवाल आने वाले दिनों में दिल्ली के अलग-अलग लोगों के लिए इसी तरह से संदेश रिकॉर्ड कर आने सोशल मीडिया पर जारी करेंगे. इस तरह अरविंद केजरीवाल ने आज से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का एक नया प्रयास शुरू किया है.

भावनात्मक अपील
अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों से अपनी जिम्मेदारियों के बीच एक बार तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ पर जाने की भावनात्मक अपील की. साथ ही अपने श्रवण कुमार को फिर से काम करने की ताकत देने के लिए 8 फरवरी को झाड़ू के निशान पर बटन दबाने की अपील की. यह वीडियो तमाम सोशल मीडिया माध्यम से दिल्ली के सभी बुजुर्गों तक पहुंच रहा है.

पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद को दिल्ली के बुजुर्गों पर पूरा भरोसा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर दिल्ली विधानसभा चुनाव को जिताएंगे और दिल्ली में एक बार फिर उन्हें काम करने की ताकत देंगे.

चिंता करने की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को पालने में उनकी जिंदगी बीत गई. अब वे पारिवारिक जिम्मेदारियों से कुछ दिन की छुट्टी लें और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लाभ उठाकर किसी भी पवित्र स्थल की तीर्थ यात्रा करें. तीर्थ यात्रा में आने वाले पूरे खर्च को दिल्ली सरकार उठाती है. बुजुर्गों को खर्चे की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

पोते-पोतियों में बीत रही जिंदगी
केजरीवाल ने सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगते हुए पूछा, कैसे हैं आप? पिछले पचास-साठ साल में आप लोगों ने ज़िंदगी में इतने उतार चढ़ाव देखे हैं. बच्चों को पालने में ज़िंदगी बीत गई. कितनी मुश्किलों से आपने बच्चों को बड़ा किया. उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया और आपको एक मिनट की भी फ़ुर्सत नहीं मिली. आपकी पूरी ज़िंदगी बच्चों में बीत गई. अब आपकी जिंदगी पोते-पोतियों में बीत रही है.

एक छुट्टी तो बनती है
मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से अपील करते कहा, ''अब आपके लिए एक छुट्टी तो बनती है. अब आप थोड़ा सा समय निकाल कर और पारिवारिक जिम्मेदारियों से छुट्टी लेकर तीर्थ यात्रा करके आओ. हमने आपकी तीर्थ यात्रा का पूरा इंतज़ाम किया है. सरकार अब आपको तीर्थ यात्रा पर ले जाती है. तीर्थ यात्रा के दौरान आपका आना, जाना, रहना, खाना, पीना, इन सबका इंतज़ाम सरकारी करती है. हम आपको तीर्थ यात्रा पर ए.सी. ट्रेन से ले जाते हैं. अच्छे होटल में रुकवाते हैं और इन सबका खर्च सरकार उठाती है. आपको किसी भी चीज़ की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. अब तक लगभग 40 हजार बुज़ुर्ग तीर्थ यात्रा पर जा चुके हैं और वे बहुत ख़ुश हैं.''

घर के पास मोहल्ला क्लीनिक खोले
अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में कहा आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए हमने आपके घर के पास मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. यहां मुफ़्त टेस्ट और दवाइयां मिलती हैं. और ये सब काम मैं इसलिए कर पा रहा हूं, क्योंकि पिछली बार आपने अपने वोट से मुझे ताकत दी थी. 8 फरवरी को चुनाव है. मुझे यक़ीन है कि 8 फ़रवरी को भी झाड़ू का बटन दबाकर आप मुझे और काम करने की ताकत देंगे. प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि वह आपको और आपके परिवार को ख़ूब तरक्की दे.

देखें- VIDEO

Trending news