ह्यूस्टन की औद्योगिक इमारत में विस्फोट, मीलों दूर तक झटका महसूस किया गया

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अमेरिका के ह्यूस्टन में शुक्रवार सुबह 4.30 बजे एक इमारत में धमाका हुआ। - Dainik Bhaskar
अमेरिका के ह्यूस्टन में शुक्रवार सुबह 4.30 बजे एक इमारत में धमाका हुआ।
  • ह्यूस्टन के फायर डिपार्टमेंट ने कहा- धमाके में एक युवक घायल हो गया
  • ह्यूस्टन पुलिस ने संभावित खतरों को देखते हुए इलाके की घेराबंदी की

ह्यूस्टन. अमेरिका के ह्यूस्टन में शुक्रवार तड़के एक औद्योगिक इमारत में धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि मीलों दूर तक झटका महसूस किया गया। आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा, खिड़कियों के कांच टूट गए। ह्यूस्टन के फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि धमाके में एक युवक घायल हो गया है।


अधिकारियों के मुताबिक, धमाका शहर के 4500 गेसनर रोड स्थित इमारत में स्थानीय समय के अनुसार 4.30 बजे सुबह में हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है। 

एक युवक के घर की छत ही गिर गई
सीएनएन से जुड़े केटीआरके टीवी ने बताया कि लोगों ने अपने घरों के नुकसान की शिकायत की। एक युवक ने बताया, ‘‘मेरे घर की छत ही गिर गई। मैंने सोचा कि शायद घर बिजली की वजह से गिरी है, लेकिन फिर मुझे लगा कि कोई तूफान नहीं आया है। किसी को इसकी जानकारी नहीं कि धमाका क्यों हुआ।’’

    Top Cities