टीम इंडिया के चयनकर्ता बनना चाहते हैं अजीत अगरकर, कर सकते हैं बड़ा उलटफेर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / टीम इंडिया के चयनकर्ता बनना चाहते हैं अजीत अगरकर, कर सकते हैं बड़ा उलटफेर

टीम इंडिया के चयनकर्ता बनना चाहते हैं अजीत अगरकर, कर सकते हैं बड़ा उलटफेर

अजीत अगरकर.

अजीत अगरकर.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) राष्ट्रीय चयनसमिति का अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं क्योंकि नए संविधान में क्षेत्रीय प्र ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) शुक्रवार को राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की दौड़ में शामिल हो गए और वह चयनसमिति (Selection Committee) के अध्यक्ष भी बन सकते हैं. अगरकर ने पीटीआई से पुष्टि की कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है. मुंबई की सीनियर चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष अगरकर राष्ट्रीय चयनसमिति का अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं क्योंकि नए संविधान में क्षेत्रीय प्रणाली का प्रावधान नहीं है. बीसीसीआई (BCCI) ने आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 24 जनवरी तय की थी और ऐसे में अगरकर सबसे बड़ा नाम उभरकर सामने आया है जिन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल मिलाकर 349 विकेट लिए हैं. वनडे में उनके नाम पर 288 विकेट दर्ज हैं.

    लक्ष्‍मण शिवरामकृष्‍णन का अध्‍यक्ष बनना मुश्किल
    बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अजित का दौड़ में शामिल होना रोचक है. उन्होंने काफी सोच समझकर आवेदन किया होगा. अगर किसी को लगता है कि शिवा (लक्ष्मण शिवरामकृष्णन) का चयनसमिति का अध्यक्ष तय है तो उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि किन्हें चयनकर्ता चुना जाता है.’

    cricket news, sports news, indian cricket team, bcci, team india chief selector, Laxman Sivaramakrishnan, क्रिकेट न्यूज, टीम इंडिया, इंडियन क्रिकेट टीम, लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन, बीसीसीआई, टीम इंडिया मुख्य चयनकर्ता
    लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन ने टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं. (फाइल फोटो)


    अगरकर से पहले ये खिलाड़ी कर चुके हैं अप्‍लाई
    अगरकर के अलावा जिन पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है उनमें हरियाणा के चेतन शर्मा, बड़ौदा के नयन मोंगिया, तमिलनाडु के शिवरामकृष्णन, मध्य प्रदेश के राजेश चौहान और अमय खुरासिया, उत्तर प्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे (योग्य नहीं क्योंकि जूनियर चयनकर्ता के रूप में चार साल पूरे कर चुके हैं) और विदर्भ के प्रीतम गंधे (जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके हैं.) शामिल हैं.

    लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन : 9 टेस्ट और 16 वनडे, 20 साल से कर रहे कमेंट्री
    अगरकर के आवेदन से पहले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन (Laxman Sivaramakrishnan) का नाम मुख्‍य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे था. उन्‍होंने नौ टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 26 और वनडे में 15 विकेट दर्ज हैं. फिलहाल कमेंटेटर के तौर पर धूम मचा रहे लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन 1983 से लेकर 1987 के बीच टीम इंडिया का हिस्सा रहे. बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे शिवरामकृष्‍णन 20 साल से कमेंट्री कर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.

    न्‍यूजीलैंड को हराकर भारत ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, बाकी टीमें आसपास भी नहीं

    नींद पूरी न होने पर भी भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया,कोहली बोले- कोई बहाना नहीं

    Tags: BCCI, Cricket news, Indian Cricket Team, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें