'मुस्लिमों का सब्र देखिए, वर्ना उस कौम से हैं कि बर्बाद करने पर आएंगे तो...'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand629605

'मुस्लिमों का सब्र देखिए, वर्ना उस कौम से हैं कि बर्बाद करने पर आएंगे तो...'

इस वीडियो में फैजुल हसन कहते हुए सुने जा रहे हैं, 'अगर सब्र देखना है तो हिन्दुस्तानी मुसलमानों का देखिए. हमने कभी नहीं चाहा कि हिन्दुस्तान टूटे. वरना रोक नही पाएंगे.'

'मुस्लिमों का सब्र देखिए, वर्ना उस कौम से हैं कि बर्बाद करने पर आएंगे तो...'

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन का एक विवादित और भड़काऊ बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. फैजुल हसन के एएमयू में दिए गए भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में फैजुल हसन कहते हुए सुने जा रहे हैं, 'अगर सब्र देखना है तो हिन्दुस्तानी मुसलमानों का देखिए. हमने कभी नहीं चाहा कि हिन्दुस्तान टूटे. वरना रोक नही पाएंगे. हम उस कौम से हैं कि अगर हम बर्बाद करने पर आएंगे तो छोड़ेंगे नहीं किसी भी देश को. इतना गुस्सा है हम में.'

VIDEO

'गला भी काट रहे हैं और हमें धमकी भी दे रहे हैं'
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच 22 जनवरी को फैजुल हसन ने यह बयान दिया. वह विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित कर रहे थे.

फैजुल हसन यहीं नहीं रुके और आगे कहा, 'इस मुल्क को बचाने के लिए हमने लड़ाई लड़ी है, अपने गले कटवाए हैं. इसलिए हम हमेशा मुल्क को बचाने की कोशिश करेंगे. अमित शाह ऐसा न करें. गला भी काट रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं.'

'एएमयू के 12वीं के छात्र से बहस करें अमित शाह'
नागरिकता संशोधन कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर गृह मंत्री अमित शाह को बहस की चुनौती देते हुए फैजुल हसन ने कहा, 'आइए, अमित शाह आप हमारे 12वीं क्लास के स्टूडेंट से बहस करिए. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप जीत नहीं पाएंगे.

वह (अमित शाह) इस कानून के बारे में पांच पॉइंट अच्छा बता दें तो मैं उनके साथ सीएए के समर्थन में खड़ा हो जाऊंगा. लेकिन हमारे पास सीएए-एनआरसी के खिलाफ 50 पॉइंट हैं. कल को जब सत्ता से हटेंगे तो सबसे पहले वही बाहर निकाले जाएंगे.'

 

 

Trending news