विदेश जाना चाहते हैं और ट्रैफिक रूल्‍स तोड़ते हैं तो पासपोर्ट-वीजा हो सकते हैं रद्द
Advertisement

विदेश जाना चाहते हैं और ट्रैफिक रूल्‍स तोड़ते हैं तो पासपोर्ट-वीजा हो सकते हैं रद्द

लुधियाना (Ludhiana) : पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के मुताबिक, ट्रैफिक की समस्या लुधियाना में एक बड़ी समस्या है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने  फैसला किया है. 

फाइल फोटो...

लुधियाना (भरत शर्मा) : अब विदेश जाने की चाह रखने वालों को ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है. ऐसा करने पर उनके पासपोर्ट (Passport) और वीजा (VISA) रद्द हो सकते हैं.

दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) में ट्रैफिक की समस्या के मद्देनजर लगातार लुधियाना पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. खासकर जो लोग अब विदेशों में जाने के इच्छुक हैं और यदि वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के पासपोर्ट तक रद्द करने की मुहिम लुधियाना पुलिस ने शुरू कर दी है. इसके अलावा लुधियाना में अवैध कब्जों के खिलाफ भी पुलिस ने मुहिम शुरू की है, जिसके तहत एक दिन में ही 29 लोगों पर केस दर्ज कर लिए गए हैं.

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के मुताबिक, ट्रैफिक की समस्या लुधियाना में एक बड़ी समस्या है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने  फैसला किया है. बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के पासपोर्ट और हथियार के लाइसेंस तक रद्द किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दूतावासों द्वारा भी पंजाब पुलिस के साथ इस संबंध में राब्ता कायम करके डाटा एकत्र किया जा रहा है. जो लोग यहां ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं उनको विदेशों में जाने सबंधी वीजा लगाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी देखें:-

Trending news