कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग का नोटिस: सोशल

कपिल मिश्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली चुनाव आयोग ने उनके एक विवादास्पद ट्वीट पर नोटिस भेजा है.

इससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव आयोग से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने कपिल मिश्र को नोटिस भेजा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने ट्विटर को कपिल मिश्रा का ट्वीट डिलीट करने को कहा है.

कपिल मिश्रा

इमेज स्रोत, Tweet

दरअसल कपिल मिश्रा ने 23 जनवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुक़ाबला होगा."

कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट के बाद विभिन्न मीडिया चैनलों को दिए इंटरव्यू में कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले पांच सालों में कुछ काम नहीं कर पाई है, इसलिए दिल्ली में जगह जगह मिनी पाकिस्तान बनाया जा रहा है, इसके ख़िलाफ़ हिंदुस्तान खड़ा होगा. आठ फरवरी को.

दिल्ली चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफ़िसर के नोटिस का जवाब कपिल मिश्रा को 24 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे तक देना होगा.

हालांकि कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है कि वे अपनी बात पर बने रहेंगे. उन्होंने लिखा है, "सच बोलने में डर कैसा, सत्य पर अडिग हूं."

हालांकि कपिल मिश्रा को सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों की आलोचना और समर्थन दोनों मिल रहे हैं, 'डॉ. मोनिका सिंह ने उनसे पूछा है कि दिल्ली चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री क्यों?'

अभिषेक विजयवर्गीय नामक एक यूज़र ने लिखा है, 'जीतेगा इंडिया, जीतेगी दिल्ली, भागेगा पाकिस्तान, हारेगा कपिल मिश्रा.'

शरद मिश्रा ने ट्वीट किया है, 'या यूं कहें 8 फरवरी को भिखारियों और राष्ट्रवादियों के बीच मुक़ाबला होगा.'

कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी के विधायक थे लेकिन अरविंद केजरीवाल का विरोध करते हुए वे बाद भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए.

बीजेपी ने इस चुनाव में मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)