scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: दिल्ली में कांग्रेस के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं केजरीवाल

वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की सलाह दे रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली वालों को कांग्रेस के लिए वोट करने को कह रहे हैं केजरीवाल
फेसबुक यूजर
सच्चाई
वायरल वीडियो तीन साल पुराना है और काट छांट कर तैयार किया गया है

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में केजरीवाल इस चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP)  दिल्ली के वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की सलाह दे रही है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो न केवल तीन साल पुराना है, बल्कि इसे काट छांट कर तैयार किया गया है. यह वीडियो पंजाब विधानसभा चुनाव के समय का है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर "Annu Rajput" ने करीब 8 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "आप पार्टी बदल गई क्या कांग्रेस के लिए वोट मांग रही दिल्ली वालों आपके लिए advise है केजरीवाल का वोट किसे करना है." यह वीडियो इसी तरह के मिलते जुलते दावों के साथ फेसबुक पर वायरल है.

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने इसके की फ्रेम को रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढा. हमें न केवल अरविंद केजरीवाल के फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो का फुल वर्जन मिल गया बल्कि हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो को तैयार करने के लिए इस वीडियो को काटा छांटा गया है.

Advertisement

पंजाब में चुनाव से पहले 30 जनवरी 2017 को केजरीवाल फेसबुक पर लाइव थे जब उन्होंने इस वीडियो में कहा था: "दो दिन से खबरें आ रही हैं कि आरएसएस के लोग और अकाली दल के लोगों ने घर-घर जाकर उन्होंने प्रचार करना शुरू किया है कि इस चुनाव में अकाली दल को वोट मत देना, इस चुनाव में बीजेपी कोवोट मत देना, सारे मिल के कांग्रेस को वोट देना."

पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है...

वायरल वीडियो उस समय भी इसी तरह काट छांट कर वायरल किया गया था. तब केजरीवाल 2 फरवरी 2017 को एक बार फिर फेसबुक पर लाइव आए थे और उन्होंने यह साफ किया था कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने साफ किया था कि उन्होंने कांग्रेस को वोट करने की अपील नहीं की थी, बल्कि वो ये बता रहे थे कि आरएसएस और अकाली दल के लोग ऐसी अपील कर रहे हैं.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के लिए आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की काफ़ी कोशिशें हुईं थीं लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ सकी थी. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया था. लेकिन 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच ऐसी कोई सुगबुगाहट देखने को नहीं मिली. इस चुनाव को दोनों पार्टियां प्रतिद्वंद्वी के तौर पर ही ले रही हैं. हाल ही कांग्रेस ने "AAP" पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.

पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल वीडियो न केवल तीन साल पुराना है, बल्कि इसे काट-छांट कर तैयार किया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement