Women Cricket: मंधाना ने खोला राज, क्यों 2 साल तक रखी गई थी शेफाली पर नजर
Advertisement

Women Cricket: मंधाना ने खोला राज, क्यों 2 साल तक रखी गई थी शेफाली पर नजर

Women Team India: स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा की तारीफ कर कहा कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ढलने में कोई परेशानी नहीं हुई. 

शेफाली ने 2019 में ही अपने इटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया था. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: वुमन टीम इंडिया में 15 साल की शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने बहुत ही कम समय में सभी को प्रभावित कर दिया है. शेफाली ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की है. वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टीम की सीनियर खिलाड़ी शेफाली के इस प्रदर्शन पर हैरान नहीं हैं.

अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही वुमन टीम इंडिया के उपकप्तान स्मृति मंधाना ने खुलासा किया है कि शेफाली के डेब्यू से काफी पहले से ही टीम प्रबंधन उनके प्रदर्शन पर निगाह रख रहा था. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सीरीज से पहले बोले कोहली, 'मेरे लिए नतीजा अहम नहीं बल्कि...'

एक कार्यक्रम से इतर मंधाना ने कहा, "हम उनके घरेलू प्रदर्शन पर दो साल से निगाह रखे हुए थे. हमने उनकी पॉवर हिटिंग के बारे में खूब सुना था. उनकी घरेलू वनडे क्रिकेट में सभी शतक 60 से कम गेंदों में बनी हैं, जो वुमन क्रिकेट के लिए वाकई नई चीज है."

 मंधाना ने कहा, "हम जानते थे कि उनमें तेजी से बड़ा स्कोर करने की क्षमताएं हैं. आईपीएल में भी जिस तरह के शॉट्स उन्होंने खेले, हम सभी जानते थे कि वे भारत के लिए बढ़िया खेलने वाली हैं."

यह भी पढ़ें: मंधाना ने की पुरुष-महिला क्रिकेट में 'सैलरी' के अंतर की बात, जीता सबका दिल

मंधाना के मुताबकि शेफाली को इंटरनेशनल क्रिकेट में ढलने में कोई समस्या नहीं आई, जो कि टीम में आने के बाद बहुत से युवा क्रिकेटरों के साथ होता है. इसकी वजह यह है कि भारत में महिला क्रिकेट में आते ही खिलाड़ी निगाह में आ जाती हैं. 

मंधाना ने कहा, "अब जो लड़कियां आ रही हैं वे अपनी उम्र से बहुत परिपक्व हैं और उन्हें पता है कि चीजों को कैसे करना है. मुझे नहीं लगता कि मैंने उनके (शेफाली) चेहरे पर घबराहट देखी है. वे बहुत विश्वास से भरी थीं तब भी जब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेल रहीं थीं. रमन सर, मैंने और हरमन ने उनसे उनकी घबराहट को छोड़ उनकी भूमिका पर बात की थी."

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के आरोप लगने पर अजहर का जवाब, इतने करोड़ का करेंगे मानहानि का दावा

शेफाली एक बार फिर तब चर्चा में आईं जब अगले महीने की 21 तारीख से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए वुमन टीम इंडिया में उनका चयन हुआ था. टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई जहां उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जनवरी को होना है. 

मंधाना ने बताया कि इंटरनेशनल मैचों और महिला आईपीएल में खिलाड़ियों की मौजूदगी भी घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशन क्रिकेट के अंतर को कम किया है. उन्होंने कहा, "यह गैप कम हो रहा है, मैं यह नहीं कहूंगी कि अब नहीं है. किसी भी देश में इंटरनेशनल क्रिकेट  और घरेलू क्रिकेट में अंतर तो होता है. मुझे लगता है कि आईपीएल मैचों के आने से लड़कियों को इंटरनेशनल और विेदश खिलाड़ियों के साथ खेलने से काफी अनुभव हो रहा है. इन्ही प्रयासों से यह अंतर कम हो रहा है. 

Trending news